देश

NEET में 2 बार फेल हुआ तो 19 वर्षीय बेटे ने दी जान, अंतिम संस्कार के बाद पिता ने भी कर ली आत्महत्या

चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने किशोर बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद खुदकुशी कर ली. दरअसल, किशोर पिछले दो वर्षों से बार-बार नीट की परीक्षा में असफल होने के चलते आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उसके पिता फोटोग्राफर सेल्वासेकर ने उसका अंतिम संस्कार किया और फिर रविवार को तमिलनाडु के चेन्नई के क्रोमपेट इलाके में अपने परिवार के घर पर फांसी लगा ली.

19 वर्षीय एस जेगादेश्वरन ने 2022 में बारहवीं कक्षा पूरी की थी. तब से, वह दो बार नीट की परीक्षा दे चुका था. लेकिन वह दोनों बार असफल हो गया था. जेगादेश्वरन ने कथित तौर पर शनिवार दोपहर को जब घर पर अकेले था तो उसने खुदकुशी कर ली. इस दौरान जेगादेश्वरन के पिता सेल्वसेकर लगातार फोन कर रहे थे. लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने घरेलू सहायक से कमरे में जाकर देखने को कहा.


इसके बाद जब घरेलू सहायक कमरे में गया तो उसने पाया कि जेगादेश्वरन ने खुदकुशी कर ली है. इस दौरान घरेलू सहायक ने पड़ोसियों को घटना की सूचना दी. फिर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जेगादेश्वरन के माता-पिता ने बताया था कि उनके लड़के ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह दो बार परीक्षा पास न कर पाने से निराश था. वहीं अपने बेटे का गम बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण सेल्वसेकर ने रविवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

वहीं इस घटना को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने जेगदीश्वरन और उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, “मुझे यह जानकर झटका लगा कि क्रोमपेट के जेगडीश्वरन, जो NEET के इच्छुक थे, उन्होंने आत्महत्या कर ली. जब मैं सोच रहा था कि उसके माता-पिता को कैसे सांत्वना दूं, तो अगले दिन उसके पिता सेल्वासेकर ने भी आत्महत्या कर ली.” उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जेगादीश्वरन के परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को कैसे सांत्वना दूं. यह भयानक है कि एक प्रतिभाशाली छात्र जिसने डॉक्टर बनने का सपना देखा था, वह अब NEET आत्महत्याओं की सूची में शामिल हो गया है.’

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने घोषित की सपा की राज्य कार्यकारिणी

Mon Aug 14 , 2023
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी ने अपने नए घोषित राज्य कार्यकारिणी में सवर्ण बिरादरी को साधने की कोशिश की है, जबकि जातिगत समीकरण में सबको स्थान देते हुए यादव बिरादरी को कम जिम्मेदारियां दी गई है. 62 विशेष आमंत्रित सदस्यों को अगर छोड़ दिया जाए तो 120 घोषित कमेटी में गैर यादव […]