उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़, हजारों लीटर जब्‍त

उज्जैन । मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में खाद्य विभाग ने लक्ष्मी ऑयल नामक फर्म (firm called laxmi oil) को नकली डीजल (fake diesel) बनाने के आरोप में सील कर दिया। बताया जा रहा है कि इस जगह नकली बायो डीजल (bio diesel) बेचा जा रहा था।
जिले के खाद्य विभाग ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चक कमेड़ में एक गैराज से 4 हजार लीटर नकली डीजल जब्त किया है। उपयोग में आनेवाले साल्वेंट आदि भी जब्त किए हैं। जिला प्रशासन आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। समझा जाता है कि रासुका की कार्रवाई होगी।



रविवार को जिला खाद्य अधिकारी मोहनलाल मारू ने बताया कि चक कमेड़ के साथ ही शंकरपुर में भी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चक कमेड़ में गैराज पर नकली डीजल बनाया जाता है। इस आधार पर छापा मारा गया। मौके पर 4 हजार लीटर नकली डीजल एवं साल्वेंट जब्त किए गए। इस काम में लगे पूरे गिरोह की जानकारी निकाली जा रही है। विवेचना की जा रही है कि यह डीजल कब से बन रहा था और कहां कहां इसे बेचा जा रहा था। माध्यम कौन थे?

Share:

Next Post

मिलावटी शराब पर सख्त सजा के लिए संशोधन विधेयक होगा प्रस्तुत

Mon Aug 9 , 2021
विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ… चार दिवसीय सत्र में महत्वपूर्ण बिल होंगे पास भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज से हुआ। चार दिवसीय इस सत्र में शिवराज सरकार (Shivraj Government) मिलावटी (जहरीली) शराब के मामलों में सख्त सजा का प्रविधान करने के लिए आबकारी […]