भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भाजपा मीडिया प्रभारी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, लोगों से मांगे पैसे

भोपाल। कोरोना संकटकाल में प्रदेश में साइबर क्राइम में इजाफा हो रहा है। यहां अधिकारियों-नेताओं की फर्डी आई बनाकर लोगों से पैसे मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभाकी लोकेन्द्र पाराशर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगने के मामला सामने आया है। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट के माध्यम से दी है।
 
भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर लोगों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा है कि -‘ मेरे नाम से किसी ने फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई है। वह कुछ लोगों से पैसे की मांग कर रहा है। मैं इसकी शिकायत पुलिस में करने जा रहा हूं। कोई भी इसे मेरी आईडी समझकर झांसे में न आए और किसी भी प्रकार का पैसा किसी को ट्रांसफर न करें। फर्जी आईडी के स्क्रीनशॉट भी संलग्न है।’
 
बता दें कि इस तरह के मामले प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं। इससे पहले उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह, निवाड़ी विधायक अनिल जैन के अलावा सिवनी और रीवा जिले में भी फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से पैसे मांगने के मामले सामने आए थे। 
Share:

Next Post

भोपाल: छात्रा के साथ दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज

Fri Sep 4 , 2020
भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना इलाके में एक 20 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया गया है कि छात्रा गुरुवार देर रात अपने परिजनों के साथ हबीबगंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार, […]