
इंदौर। इंदौर (Indore) के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अधिकारी शिवेंद्र अवस्थी पर फर्जीवाड़े का बड़ा आरोप सामने आया है। पिछले 8 वर्षों से विभाग में पदस्थ अवस्थी पर आरोप है कि उन्होंने कई सरकारी दस्तावेजों की कूट रचना कर फर्जी हॉस्पिटलों को अनुमति दिलाई।
जानकारी के अनुसार, अवस्थी ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत के दस्तावेजों को फर्जी तरीके से तैयार कर लाखों रुपए लेकर हॉस्पिटल्स को मान्यता दिलाई। इस बीच, उनकी व्हाट्सएप चैटिंग भी वायरल हुई है, जिसमें करीब छह अस्पतालों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने की बातें नजर आ रही हैं।
इन अस्पतालों में अविरल हॉस्पिटल, तुलसी वरदान हॉस्पिटल, ब्रिथ केयर हॉस्पिटल, शेख हबीब हॉस्पिटल, पल्स हॉस्पिटल और लेडी हलीमा हॉस्पिटल शामिल बताए जा रहे हैं। जबलपुर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में इस मामले में याचिका दायर की गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved