देश

चुनाव आयोग के नाम से फैल रही फेक न्यूज, ‘वोट नहीं दिया तो 350 कटेंगे’

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अब चुनाव आयोग (election Commission) के नाम से एक फेक न्यूज(fake news) फैलाई जा रही है. वॉट्सऐप (WhatsApp) पर चुनाव आयोग(Election Commission) के नाम से मैसेज वायरल (Message viral) किया जा रहा है जिसमें लिखा है कि अगर आपने वोट नहीं दिया तो आपके अकाउंट से 350 रुपये काट लिए(350 will be deducted if you do not vote) जाएंगे. मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज (Complaint filed with Delhi Police) कराई है. अब मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुरू कर दी है.
चुनाव आयोग ने 1 दिसंबर को इसकी शिकायत की है. मामले में FIR भी दर्ज कराई गई है. शिकायत में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल करते हुए फेक न्यूज फैलाई जा रही है जिसमें कहा गया है कि “इलेक्शन कमिशन की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि जो नागरिक वोट नहीं देगा उसके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काटे जाएंगे.”



शिकायत में आगे बताया गया कि ये फेक न्यूज वॉट्सऐप पर फैलाई जा रही है जिसकी हेडिंग में लिखा है कि “नहीं दिया वोट तो बैंक एकाउंट से कटेंगे 350 रुपयेः आयोग.”
शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस आईपीसी की धारा 171G के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Share:

Next Post

PM Modi गोरखपुर को देंगे 10 हजार करोड़ की सौगात, एम्स और हाईटेक लैब का करेंगे उद्घाटन

Mon Dec 6 , 2021
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) की चौसर बिछ चुकी है. सभी पार्टियां जोर-आजमाइश में लगी हुई हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार यानी 7 दिसंबर को गोरखपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP) को करीब 100 अरब (10 हजार करोड़) […]