मध्‍यप्रदेश

बालाघाट में 5 करोड़ के नकली नोट जब्त

बालाघाट। बालाघाट पुलिस को नकली नोट (counterfeit notes) मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पांच करोड़ रुपए के नकली नोटों के साथ आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बरामद नकली नोट में 2 हजार से लेकर 10 रुपए तक के है। पकड़ाए गए आरोपितों में छह बालाघाट और दो गोंदिया के निवासी है। नोटों के कागज की क्वालिटी और नोट में प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण नोट फर्जी नजर आ रहे है।


बहरहाल इस मामले में पुलिस को और संदेहियों का पता चला है। जिसकी जांच जारी है।
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें राहुल पिता घनश्याम मेश्राम ( 25) किरनापुर, अनंतराम पिता जंगली पांचे (38) किरनापुर, हरिराम पिता रामेश्वर पांचे (33) किरनापुर, नन्हूलाल पिता किशन विश्वकर्मा(40) किरनापुर, हेमंत पिता आत्माराम उके( 40), किरनापुर, मुकरू उर्फ मुकेश पिता वकटु तवाड़े (30), गोंदिया और रामू उर्फ रामेश्वर पिता रंगलाल मौजे (40), गोंदिया। नकली नोट के पूरे कारोबार का नेटवर्क बालाघाट जिले के किरनापुर और गोंदिया जिले से जुड़े होने की जानकारी है। पुलिस की अलग-अलग टीम इस मामले में मुख्य सरगना की गिरफ्तारी (arrest) के लिए किरनापुर और गोंदिया में जांच में जुटी है।

नक्सली कनेक्शन की भी आशंका
पुलिस को नक्सली कनेक्शन की भी आशंका है। प्रदेश में संभवत: पहली बार नकली नोट की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। बालाघाट (Balaghat) के एसपी अभिषेक तिवारी ने रविवार को बताया कि बैहर और बालाघाट पुलिस को लगातार नकली नोटों को खपाने की गोपनीय सूचना मिल रही थी। दो दिनों तक बैहर पुलिस के साथ ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बालाघाट के छह आरोपियों को 8 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से नकली नोट की सप्लाई होने की बात कही। इसके बाद बालाघाट पुलिस ने गोंदिया पुलिस की मदद से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस पूरे मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिनसे नकली नोट की सप्लाई कहां से, कब से कर रहे हैं, जैसे तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

10 रुपए से 2 हजार तक के नकली नोट
5 करोड़ की नकली नोटों के साथ गिरफ्तार 8 आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक की नकली नोट बरामद की है। तिवारी का कहना है कि इसमें 2 हजार की नोट की संख्या ज्यादा है। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में नकली नोट बनाने में स्कैनर या कलर प्रिंटर का या अन्य कोई मशीन (machine)  का इस्तेमाल किया गया है, इस संबंध में जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Jun 28 , 2021
28 जून 2021 1. 3 आदमी नदी में तैरने उतरे, बाहर आए तो उनमें से 2 के बाल गीले थे, तीसरे के नहीं, बताओ कैसे? उत्तर.तीसरा आदमी गंजा था 2. हरी डंडी लाल कमान, तौबा-तौबा करे इंसान उत्तर.  मिर्ची 3. ऐसा कैसे हो सकता है कि जेब में कुछ है लेकिन फिर भी जेब खाली […]