बड़ी खबर

कांग्रेस शासन में मारे गए लोगों के परिजन भारत जोड़ो न्याय यात्रा के खिलाफ: अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निशाना साधा है. शनिवार को गुवाहटी में पांच नवगठित असम पुलिस के कमांडो बटालियन के पहले बैच की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिनके परिजन कांग्रेस कार्यकाल में मारे गए थे वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का विरोध कर रहे है. राहुल गांधी ने हाल ही में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कि शुरूआत की है.

शाह ने कहा कि मैने यहां के कुछ पत्रकारों से पूछा कि वहां क्या चल रहा हैं? लोगों का कहना है कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान बहुत से अन्याय हुए हैं. हजारों युवाओं कि जान गई, देश उग्रवाग की चपेट में आ गया, मारे गए लोगों के परिवार वालों ने इस न्याय यात्रा का विरोध किया है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का असम चरण 18 जनवरी से शुरू हुआ और 25 जनवरी तक रहेगा. ये यात्रा राज्य के 17 जिलों से गुजरेगी और 833 किलोमीटर की दूरी पूरी करेगी.


शाह ने कहा पिछले 10 सालों में नरेद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश की कानूनी व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान जम्मू कश्मीर, नक्सली क्षेत्र और पूर्वोत्तर क्षेत्र अशांत रहे. अब इन क्षेत्रों में शांति है जो हमारे लिए खुशी की बात है. उनकी कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को नौकरी पाने के लिए लोगों को रिश्वत देना पड़ता था. भाजपा सरकार में पैसा पाने के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ता था.

शाह ने कहा कि जब मैं चुनाव के दौरान असम में आया था, तो हमने बिना किसी भ्रष्टाचार के एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था. हिमंत बिस्वा सरमा ने वह वादा पूरा किया है. बहादुर लचित बोपफुकन किताब का विमोचन करते हुए कहा कि अगर अहोम कमांडर बोरफुकन और शासकों ने मुगलों और आक्रमणकरियों की कोशिशों को विफल नहीं किया होता तो असम भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का हिस्सा होता.

Share:

Next Post

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भी एम्स में चालू रहेंगी OPD सेवाएं, अस्पताल ने छुट्टी का आदेश लिया वापस

Sun Jan 21 , 2024
नई दिल्ली: देश का सबसे अहम सरकारी अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स सोमवार को खुला रहेगा. दरअसल कल 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में चूंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह भी सोमवार को ही है. ऐसे में अस्पताल ने पहले दोपहर 2 […]