जिले की खबरें भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल: कर्ज से परेशान परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या, दो बच्चों समेत दंपति की मौत

 

भोपाल। एमपी (Madhya pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित आत्महत्या कर ली। शुरुआती तफ्तीश में मामला कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या (Suicide) करने का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक का नाम भूपेंद्र विश्वकर्मा (उम्र 35 वर्ष), पत्नी रितु विश्वकर्मा (उम्र 30 वर्ष), 8 साल का बेटा और 10 साल की बेटी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पति- पत्नी ने पहले बच्चों को जहर दिया ( कीटनाशक पिलाने की आशंका) फिर खुद फांसी लगाई। भूपेंद्र एलआईसी एजेंट था। कर्ज की वजह से परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें कर्ज से परेशान होने का खुलासा हुआ है। साथ ही भूपेंद्र ने अपने परिवार से काफी मांगते हुए कर्ज देने वालों से गुहार लगाई है कि परिवार को परेशान न करें।

परिवार ने 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि मेरे परिवार को माफ कर दें मैं मजबूर हूं। शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा । कर्ज देने वालों के लिए भूपेंद्र ने लिखा कि मेरे जाने के बाद परिवार को या किसी करीबी को परेशान न किया जाए। मैं अपने मैं अपने पापा मम्मी बाबूजी बाबूजी अम्मा जी तीनो बहने बड़े भैया और दोनों साली से माफी मांगता हूं..हमे माफ कर दें। हमारा साथ यहीं तक था। हमारी आखिरी इच्छा है कि सामूहिक दाह संस्कार किया जाए, ताकि हम साथ रह सकें और पोस्टमार्टम न किया जाए।

 

भूपेंद्र विश्वकर्मा ने गुरुवार तड़के 4 बजे अपनी भतीजी रिंकी विश्वकर्मा को वॉट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था। साथ ही पत्नी और दोनों बच्चों के साथ सेल्फी खींचकर भी भेजी। इस फोटो का कैप्शन लिखा- यह मेरी आखिरी फोटो है। आज के बाद हम कभी नहीं दिखेंगे। इन फोटो और सुसाइड नोट को रिंकी ने सुबह 6 बजे देखा और परिजनों को सूचना दी। रिंकी, मंडीदीप स्थित एक धागा फैक्टरी में काम करती है। मिली जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र विश्वकर्मा का परिवार मूलत: रीवा का रहने वाला था। काफी समय से भोपाल में रह रहा था

 

Share:

Next Post

गांव में सड़क न होना पड़ा एक परिवार पर भारी, बीमार बच्ची को समय पर नहीं ले जा सके अस्पताल; हुई मौत

Thu Jul 13 , 2023
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव से दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है। विक्रमगढ़ तालुका के एक गांव की दो महीने की बीमार बच्ची को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई। दरअसल, उचित इलाज न मिल पाने के पीछे का कारण आर्थिक तंगी नहीं […]