बड़ी खबर

मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी

मुंबई। मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Renowned art director Nitin Desai) ने ख़ुदकुशी (Suicide) कर ली है। उन्होंने मुंबई (Mumbai) से लगभग 80km दूर कर्ज़त इलाके में बने ND स्टूडियो में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है। नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

एजेंसी ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप
मई में एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। एजेंसी ने कहा था कि 3 महीने तक काम करवाने के बावजूद देसाई ने पैसा नहीं दिया था। हालांकि, नितिन देसाई ने इन आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि एजेंसी पहले भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी है।

Share:

Next Post

बंटवारे के समय मुस्लिमों को महात्मा गांधी ने रोक लिया था पाकिस्तान जाने से !

Wed Aug 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) के लिए मेवात के मुस्‍लिमों (Muslims of Mewat) के दिल में खास जगह है. वजह यह है कि देश के बंटवारे के समय उन्‍हें पाकिस्‍तान (Pakistan) जाने से रोका था! मेवातियों के देश प्रेम को देखते हुए महात्मा गांधी 19 दिसंबर 1947 को मेवात के गांव […]