इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के तालाब संवारेंगे देश के नामचीन NGO

  • किसानों को तालाब की मिट्टी ले जाने के लिए अनुमति

इंदौर, सुनील नावरे।
शहर के 24 से ज्यादा छोटे-बड़े तालाबों (Ponds) को संवारने (grooming) के लिए देश के कई नामी एनजीओ (NGO) आगे आए हैं और उन्होंने निगम से इनकी पूरी विस्तृत जानकारी (information) भी मांगी है। इनमें 18 तालाब ऐसे हैं, जहां लाखों के कार्य होना हैं। एनजीओ ने वहां जनहित (public interest)में तालाब संवारने की बीड़ा उठया है। चेन्नई, बैंगुलरु व गुजरात के कई नामचीन एनजीओ ने इसकी जानकारी (information) बुलवाई है।


कुछ समय पहले नगर निगम ने अपने स्तर पर शहरभर के तालाबों को संवारने का काम शुरू किया था, जिसके चलते तालाबों की स्थिति में न केवल सुधार हुआ था, बल्कि गर्मियों के दिनों में भी तालाब लबालब रहे हैं। निगम ने इसके पीछे यह फंडा अपनाया था कि किसानों को तालाब की मिट्टी ले जाने के लिए अनुमति दे दी थी। इसके चलते कई क्षेत्रों के किसानों ने तालाबों की मिट्टी निकालने के लिए तमाम संसाधन लगाकर अपने स्तर पर काम शुरू कर दिया था, जिससे तालाबों का गहरीकरण भी बिना लाखों खर्च किए हो गया था। इसी के चलते तालाबों की स्थिति गर्मी से लेकर बारिश तक बेहतर रहती है।

चेन्नई और बैंगलुरु के कई एनजीओ ने ली जानकारी
नगर निगम के अधिकारियों से शहर के 24 तालाबों के बारे में देश के कई एनजीओ ने विभिन्न कार्यों के लिए जानकारी मांगी है। इनमें चेन्नई की तीन से चार राष्ट्रीय स्तर की एनजीओ टीमें और बैंगलुरु की कई बड़ी एनजीओ टीमों ने भी यहां काम करने में रुचि बताई है। शहर में 24 तालाब हैं। इनमें से 18 तालाबों के आसपास गहरीकरण, पाथवे, आसपास के हिस्सों में पौधारोपण, विभिन्न पाल बनाने से लेकर सौंदर्यीकरण के कार्य होना हैं।

किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेंगे, मुफ्त में करेंगे कार्य
राष्ट्रीय स्तर की एनजीओ टीमों ने निगम अफसरों के सामने प्रस्ताव रखा है कि वे जनहित में यहां तालाबों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कार्य करने की इच्छुक हैं और वहां होने वाले कार्यों के लिए निगम से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी और तालाब पूरी तरह से निगम के आधिपत्य में ही रहेगा। अफसरों के मुताबिक अभी इस प्रस्ताव को निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के सम्मुख रखा गया है और आने वाले दिनों में इस पर निर्णय हो सकता है।

बारिश से लबालब हुआ यशवंत सागर
इस बार की झमाझम बारिश ने शहर के साथ-साथ प्रदेश को तरबतर कर दिया। शहर के सभी तालाबों लबालब हो गए हैं, वहीं यशंवत सागर का नजारा और भी ज्यादा आकर्षक बन गया है। इसे दूर से निहारने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो काश्मीर की वादियों का नजारा आंखो के सामने उतर आया हो। इसके साथ ही पीपल्यापाला, सिरपुर तालाब एवं अन्य छोटे-बड़े तालाब भी प्राकृतिक छटा बिखेर रहे हैं, वहीं चारों और छाई हरियाली भी मन मोह रही है।

Share:

Next Post

भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Fri Sep 23 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही हैं. टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार बेचने के मामले में अभी नंबर एक पोजीशन पर है. इसके अलावा भी कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं. हालांकि, अभी ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है, लेकिन जल्द ही बाजार में […]