मनोरंजन

मशहूर रैपर हनी सिंह का हुआ तलाक, 12 साल बाद पत्नी से हुए अलग

नई दिल्ली: मशहूर रैपर हनी सिंह (Famous rapper Honey Singh) एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. बता दें कि, हनी सिंह और उनकी पत्नी 12 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए हैं. दिल्ली की एक अदालत ने दोनों के तलाक को मंगलवार को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते ढाई साल से चल रहे कोर्ट में इस मुकदमे को खत्म करते हुए तलाक को मंजूरी दे दी गई है. दरअसल हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार (wife shalini talwar) ने घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे, साथ ही रैपर की फैमिली पर भी मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात कही गई थी.

सभी विवादों को खत्म करने के लिए उनके बीच एक समझौता हुआ, जिसके बाद बाद दोनों पक्षों को तलाक की डिग्री दे दी है. बता दें कि, समझौते के बाद हनी सिंह की पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला वापस ले लिया है. दरअसल रैपर हनी सिंह पर साल 2021 में उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे, इस दौरान उनकी फैमिली पर भी उनकी पत्नी ने कई आरोप लगाए थे, जिसमें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात कही गई थी. इसके अलावा शालिनी का कहना था कि, हनी सिंह ने उन्हें चीट किया है और पैसों को लेकर भी उनके साथ फ्रॉड किया गया है.


लेकिन हनी सिंह ने शालिनी तलवार के सभी आरोपों को झूठ बताकर खारिज कर दिया था. बता दें कि हनी और शालिनी तलवार ने शादी से पहले 20 सालों तक एक दूसरे को डेट किया है. हालांकि, इन आरोपों पर हनी सिंह ने कहा था कि, मुझपर और मेरे परिवार पर जो आरोप लगाए गए हैं, इनसे मैं काफी दुखी हूं.

बता दें कि, हनी सिंह और शालिनी तलवार बचपन से एक दूसरे को जानते थे. स्कूल से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, लंबे समय तक डेटिंग के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया. साल 2011 में दोनों ने एक गुरुद्वारे में शादी की. हालांकि, शादी की खबर भी किसी को पता नहीं चली. खुद रैप हनी सिंह ने एक रिएलिटी शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था. हालांकि, दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन 2021 में दोनों की कहानी ने नया मोड़ ले लिया और शालिनी ने हनी सिंह पर मारपीट के आरोप लगा दिए. अब 2023 में दोनों के तलाक को अदालत ने मंजूरी दे दी है.

Share:

Next Post

सीआईसी और आईसी के चयन पर उन्‍हें अंधेरे में रखा गया - कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

Tue Nov 7 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir Ranjan Choudhary) ने आरोप लगाया कि (Alleged that) सीआईसी और आईसी के चयन पर (On the Selection of CIC and IC) उन्‍हें अंधेरे में रखा गया (He was Kept in the Dark) । केंद्र द्वारा हीरालाल सामरिया को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए […]