मनोरंजन

कन्नड़ एक्टर Chetan Kumar हुए अरेस्ट, हिंदू धर्म को लेकर किया ये विवादित ट्वीट

मुंबई: कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार (Chetan Kumar) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस बीच चेतन कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. हिंदू धर्म के खिलाफ विवादित ट्वीट करने की वजह से चेतन कुमार को बेंगलुरू पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बता दें अपने ट्वीट में चेतन कुमार ने हिंदू धर्म के अस्तित्व को झूठ बताने की बात कही है.

बुरे फंसे चेतन कुमार
दरअसल चेतन कुमार ने 20 मार्च सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हिंदू धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किया है. चेतन ने अपने इस ट्वीट में उन पहलूओं को प्वांइट आउट किया है. जिसके चलते वह हिंदुत्व को झूठ पर टिका हुआ होने का दावा कर रहे हैं. इस ट्वीट में चेतन कुमार ने लिखा कि- हिंदुत्व पूरा झूठ पर बना हुआ है. सावरकर- भारतीय राष्ट्र तब शुरू हुआ जब राम ने रावण को हराया और अयोध्या वापस लौटे- झूठ, 1992 में बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि है- एक झूठ, 2023 उरीगौड़ा-नानजेगौड़ा टीपू के हत्यारे हैं- एक झूठ, हिंदुत्व को सत्य से हराया जा सकता है- सत्य समानता है. हिंदू धर्म के खिलाफ इन विवादित बोल के चलते अब कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार को मंगलवार को बेंगलुरू के शेषाद्रीपुरम पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.


विवादों से चेतन कुमार को पुराना नाता
ये पहला मौका नहीं है जब कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार (Chetan Kumar) ने कोई विवादित ट्वीट किया है. इससे पहले भी हिंदू धर्म को लेकर अपने बेतूके बयानों के चलते भी चेतन कुमार सुर्खियों में बने रहे. मौजूदा समय में चेतन कुमार के इस ट्वीट का हिंदू संगठन की ओर से जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है के बजरंग दल के नेता ने चेतन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मालूम हो कि ऐसे ही विवाद को लेकर चेतन पहले ही जमानत पर बाहर चल रहे हैं.

Share:

Next Post

अड़ानी मसले पर जेपीसी के गठन की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Tue Mar 21 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों (Congress and Opposition Parties) ने मंगलवार को अड़ानी मसले पर (On Adani Issue) जेपीसी के गठन की मांग को लेकर (Demanding Formation of JPC) संसद भवन के प्रथम तल पर (On the First Floor of Parliament House) जोरदार प्रदर्शन (Strong Protest) किया (Staged) । विपक्षी सांसदों ने […]