• img-fluid

    वर्दी की विदाई, किसी को दूल्हा बनाया तो किसी की कार को धकाया

  • August 01, 2023

    इंदौर। शहर में पहले वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर होने पर इस तरह की विदाई दी जाती थी, लेकिन कल शहर में तीन पुलिसकर्मियों को अनोखी विदाई दी गई। स्टाफ एक को ढोल-धमाके और घोड़े पर बैठाकर तो दो को कार को धक्का देकर ऑफिस के बाहर तक लेकर गया।


    कल भंवरकुआं थाने के एएसआई रामप्रसाद मालवीय रिटायर हुए। पहले भंवरकुआं थाने के स्टाफ ने उनका थाने में हारफूल से स्वागत किया और फिर ढोल-धमाके के साथ घोड़े पर बैठाकर थाने से बाहर तक लेकर आए। ये देखने के लिए वहां आने-जाने वालों का मजमा लग गया था। दूसरा मामला यातायात विभाग से रिटायर हुए एएसआई निरंजन कौशिक और हेड कांस्टेबल कृष्णगोपाल परिहार का है। इन लोगों ने लंबे समय तक यातायात विभाग में सेवा दी थी। कोरोना काल में भी बहुत अच्छा काम किया था।

    खास बात यह रही कि इन दोनों का रिकार्ड साफ-सुथरा रहा। इसके चलते डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल ने उनका हारफूलों से सम्मान किया और फिर यातायात विभाग के स्टाफ ने गाड़ी में बैठाया और पुराने एसपी ऑफिस के अंदर से बाहर तक कार को पूरा स्टाफ धक्का लगाकर लाया। इस दौरान सभी ने उनको नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामना दी। यूं तो कुछ समय से रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों को किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा ऑफिस में बुलाकर विदाई दी जाती है, लेकिन ये दोनों मामले कुछ अलग रहे।

    Share:

    मराठी स्कूल के वर्षों पुराने भवन का जर्जर हिस्सा ढहा, निगम की टीम पूरा ढहाने में जुटी

    Tue Aug 1 , 2023
    इन्दौर। कल शाम नए एमजी रोड थाने (MG Road Police Station) के समीप के हिस्से में वर्षों पुराने मराठी स्कूल के जर्जर भवन का हिस्सा भरभराकर ढह गया। इससे आसपास के लोग घबरा गए और उन्होंने निगम अधिकारियों को सूचना दी। रिमूवल टीम ने मौके पर पहुंचकर भवन के अन्य खतरनाक हिस्सों को तोडऩा शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved