देश

मिल्खा सिंह को याद कर इमोशनल हुए फरहान अख्तर

  • पर्दे पर बने थे फ्लाइंग सिख

नई दिल्ली: ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) अब इस संसार से विदा ले चुके हैं. उनके निधन से स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी शोक का माहौल है. उनका किरदार पर्दे पर उतारने वाले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने इस दर्द को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.



फ्लाइंग सिंख बनकर जीता था दिल
मिल्खा सिंह (Milkha Singh) देश की धड़कनों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उनके जज्बे को सलाम देने के लिए साल 2013 में उनकी बायोपिक पर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बनाई गई थी. जिसे पूरे देश का प्यार मिला था. फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने कहा है, ‘मैं आपको पूरे दिल से प्यार करता हूं.’


तस्वीर के साथ लिखी दिल की बात
फरहान ने मिल्खा सिंह को याद करते हुए उनके साथ तस्वीर शेयर की है. इसके साथ कैप्शन के तौर पर एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे वह अपनी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प से सभी को प्रेरित करने में कामयाब रहे.
फरहान ने लिखा, ‘प्रिय मिल्खा जी, मेरा एक हिस्सा अब भी यह मानने से इंकार कर रहा है कि आप नहीं रहे. हो सकता है कि यह जिद्दी पक्ष है जो मुझे आपसे विरासत में मिला है … वह पक्ष जब यह किसी चीज पर अपना दिमाग लगाता है, बस कभी हार नहीं मानता.’ इसके आगे फरहान ने लिखा, ‘और सच्चाई यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे,क्योंकि आप एक बड़े दिल वाले, प्यार करने वाले, गर्मजोशी से भरे हुए, जमीन से जुड़े इंसान थे. आपने एक विचार का प्रतिनिधित्व किया. आपने एक सपने का प्रतिनिधित्व किया. आपने प्रतिनिधित्व किया (अपने स्वयं के उपयोग के लिए) शब्द) कितनी मेहनत, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प किसी व्यक्ति को उसके घुटनों से उठाकर आसमान छू सकता है. आपने हमारे पूरे जीवन को छुआ है. जो लोग आपको एक पिता और एक दोस्त के रूप में जानते हैं, उनके लिए यह एक आशीर्वाद था. उन लोगों के लिए जो प्रेरणा के निरंतर स्रोत और सफलता में विनम्रता की याद दिलाने के रूप में नहीं थे. मैं आपको पूरे दिल से प्यार करता हूं.’


Share:

Next Post

क्षिप्रा संरक्षण के लिए संत समाज और शासन मिलकर कार्य करेंगे

Sat Jun 19 , 2021
उज्जैन। क्षिप्रा संरक्षण (shipra protection) एवं सदा प्रवाहमान बनाने के लिए संगोष्‍ठी का आयेाजन संस्‍था रूपांतरण कार्यालय पर आयोजित की गई संगोष्‍ठी में म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्‍यक्ष विभाष उपाध्‍याय ने कहा कि धार्मिक मान्‍यता अनुसार नदी को पवित्र अनुष्‍ठान माना गया है इसको सदा जीवित रखने के लिए मनुष्‍य को अपनी इच्‍छा […]