img-fluid

फरहान अख्तर को वरुण ग्रोवर के लिखे जोक्स बोलने के लिए मिले लाखों रूपए !

June 12, 2025

मुंबई। मशहूर राइटर, गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर (Varun Grover) आज अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। वरुण को ‘ऑल इंडिया रैंक’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘मसान’ और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है। वरुण एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर भी जाने जाते हैं और अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने टेलीविजन शो के लिए भी काम किया। उन्होंने ‘ओए! इट्स फ्राइडे!’ में एक स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम किया था, जिसे फरहान अख्तर ने होस्ट किया था। इसी बीच अब वरुण ने अपने हालिया इंटरव्यू में फरहान संग शो ‘ओए! इट्स फ्राइडे!’ में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया। इस दौरान वरुण ने शो में उन्हें और फरहान को मिलने वाले पेमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।


‘उन्हें 45 लाख और मुझे हजार’
वरुण ग्रोवर ने हाल ही में अपना एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान वरुण ने प्रोफेशनल लाइफ के साथ शुरुआती दिनों में मिलने वाली फीस को लेकर खुलकर बात की। वरुण ने बताया, ‘रणवीर विनय और कौन के बाद, मैं फरहान साहब की ओए! इट्स फ्राइडे में शामिल हो गया! मैंने जो जोक्स लिखे, फरहान उन्हें बोलते थे। फिर मुझे हम दोनों की फीस के बारे में पता चला। उन्हें प्रति एपिसोड 45 लाख रुपये मिल रहे थे, जबकि मुझे सिर्फ 45 हजार। शायद यह बात मुझे भड़काने के लिए कही गई हो, लेकिन इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया था। लेकिन ये जो बोल रहे हैं उसमें सौ गुना वैल्यू एडिशन नहीं था।’

मुझे बहुत कम पैसे दिए गए
वरुण ने ये भी बताया कि शो का बजट बहुत बड़ा था और सेट भी बहुत भव्य था, इसके बावजूद उन्हें बहुत कम पैसे दिए गए। वरुण ने कहा, ‘सेट पर लगा प्रॉप्स यानी चमकती गेंद की कीमत मेरी पूरी कमाई के बराबर थी। अगर मैं रोज एक गेंद चुरा लेता, तो मेरे 45 हजार रुपये बन जाते! वो सिर्फ मेरा लिखा हुआ मटेरियल था, और फरहान सिर्फ उसे बोल रहे थे। फिर भी कमाई का इतना फर्क था।

Share:

  • कर्नाटक में जाति गणना पर बवाल, सीएम सिद्दारमैया बोले – यह हमारा नहीं, पार्टी हाईकमान का फैसला

    Thu Jun 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । कर्नाटक(Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया(Chief Minister Siddaramaiah) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य में नई जातिगत जनगणना(New caste census) का निर्णय राज्य सरकार(state government) का नहीं, बल्कि कांग्रेस नेतृत्व का निर्णय है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब 2015 की कांताराज आयोग की रिपोर्ट के लीक होने के बाद पिछड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved