उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

भैरवगढ़ के समीप धुलेटिया में किसान ने फाँसी लगाई

  • रात में खेत पर गया था और सुबह वहीं भतीजे को लाश झूलती मिली-लगातार हो रही आत्महत्या

उज्जैन। लगातार परेशान लोग आत्महत्याएँ कर रहे हैं। आर्थिक रूप से परेशान तथा कर्ज से पीडि़त लोग या तो फाँसी लगा रहे हैं या जहर खा रहे हैं। भैरवगढ़ के समीप ग्राम धुलेटिया में रहने वाला किसान रात में खेत पर सोने गया था। इसके बाद आज सुबह जब उसका भतीजा खेत पर पहुँचा तो पेड़ पर उसे अपने काका की लाश झूलती मिली।



भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि समीप के ग्राम धुलेटिया में रहने वाला किसान हीरालाल पिता बद्रीलाल चौधरी उम्र 45 साल कल रात में सोने के लिए अपने खेत पर गया था और वहाँ जाकर उसने पेड़ पर फंदा डालकर फाँसी लगा ली। आज सुबह जब उसका भतीजा राजेश खेत पर पहुँचा तो वहाँ उसे अपने काका की लाश पेड़ पर झूलती दिखी। उसका शोर सुनकर आसपास के खेत के लोग वहाँ आ गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भैरवगढ़ थाना पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया तथा पोस्टमार्टम कराया। अभी तक उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद सही कारण सामने आ पाएगा।

Share:

Next Post

गुरूवार को भगवान विष्‍णु की पूजा में इन मंत्रों का कर लें जाप, जीवन के कष्ट हो जाएंगें दूर

Thu Nov 11 , 2021
हिंदू धर्म में गुरुवार (Guruvar) का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित माना जाता है। इसके साथ ही देवी-देवताओं के गुरु बृहस्पति भी इस दिन के स्वामी माने जाते हैं। अपने जीवन के कष्ट दूर करना है तो गुरुवार को भगवान विष्णु का विधि विधान से पूजन अर्चन और उनके मंत्रो का जाप फलदायी […]