उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मुस्लिम क्षेत्रों में कलेक्टर एवं सांसद घर- घर गए

  • वैक्सीन लगवाने के लिए कल घरों की कुंडी खटखटाई तथा जब महिलाएँ बाहर निकली तो दीपावली की शुभकामनाएँ भी दी

उज्जैन। वैक्सीन के सेकंड डोज की धीमी रफ्तार को बढ़ाने के लिए कल कलेक्टर एवं अन्य नागरिक मुस्लिम क्षेत्रों में घूमे और वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। कुछ जगह बहस भी हुई। आज दूसरे दिन वैक्सीन का महाअभियान जारी रहा। प्रत्येक अधिकारी ने घरों की बेल बजाई और कुंडी खड़काकर लोगों से पूछा कि उन्होंने ड्यू होने के बाद सेकंड डोज लगवाया है या नहीं।


यदि नहीं लगवाया है तो आज लगवा लें। पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन उपलब्ध है। कलेक्टर ने सभी टीकाकरण अधिकारियों एवं सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया है कि आगामी पांच टीकाकरण दिवसों में 9 नवम्बर की स्थिति में सेकंड डोज के ड्यू व्यक्तियों का बेकलॉग समाप्त कर लिया जाये। दस्तक कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह ने भी घरों में जाकर पूछताछ की।

Share:

Next Post

भैरवगढ़ के समीप धुलेटिया में किसान ने फाँसी लगाई

Thu Nov 11 , 2021
रात में खेत पर गया था और सुबह वहीं भतीजे को लाश झूलती मिली-लगातार हो रही आत्महत्या उज्जैन। लगातार परेशान लोग आत्महत्याएँ कर रहे हैं। आर्थिक रूप से परेशान तथा कर्ज से पीडि़त लोग या तो फाँसी लगा रहे हैं या जहर खा रहे हैं। भैरवगढ़ के समीप ग्राम धुलेटिया में रहने वाला किसान रात […]