बड़ी खबर

किसान नेता राकेश टिकैत बोले- ‘एमएसपी पर कानून बनाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी’


नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि किसानों की उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर कानून बनाने की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के लिए बहुत जरूरी है. वह इसके लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे.


उन्होंने कू पर एक पोस्ट किया कि आंदोलन में किसानों के परिजनों ने अपने 700 से अधिक अपनों को खोया है. पिछले साल के इन दिनों को किसान कभी नहीं भूलेंगे. एमएसपी किसानों की रीढ़ है. किसान खेती का भविष्य बचाने के लिए MSP गारंटी कानून चाहते हैं. लड़ाई जारी है, लड़ाई जारी रहेगी.

बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों (Three Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान किया था. बाद में संसद के दोनों सदनों से इसे शीतकालीन सत्र में पास कराया गया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया को पूरा करने वाले विधेयक को अपनी सहमति दी.

Share:

Next Post

INDORE : गलती से फ्लाइट चार्ट पर आई तो यात्री बुकिंग के लिए जा पहुंचे

Sat Jan 29 , 2022
बरात को लेकर औरंगाबाद जा रहा था विमान इंडिगो का पूरा विमान बुक करके औरंगाबाद से दो दिन पहले इंदौर आई थी बरात, 180 लोगों को लेकर कल दोपहर वापस लौट रही थी औरंगाबाद इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से कल दोपहर इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) का […]