इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : गलती से फ्लाइट चार्ट पर आई तो यात्री बुकिंग के लिए जा पहुंचे

  • बरात को लेकर औरंगाबाद जा रहा था विमान
  • इंडिगो का पूरा विमान बुक करके औरंगाबाद से दो दिन पहले इंदौर आई थी बरात, 180 लोगों को लेकर कल दोपहर वापस लौट रही थी औरंगाबाद

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से कल दोपहर इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) का एक विशेष विमान बरात को लेकर औरंगाबाद (Aurangabad) रवाना हुआ। इसके लिए परिवार ने पूरा विमान बुक किया। विमान में 180 लोगों को जाना था, लेकिन गलती से इस फ्लाइट की जानकारी फ्लाइट चार्ट पर जारी कर दी गई, जिसके कारण यात्री इसे सामान्य उड़ान समझे और बुकिंग के लिए ट्रेवल एजेंट्स (travel agents) से लेकर एयरलाइंस के पास पहुंचे। इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management0 ने एयरलाइंस से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले औरंगाबाद का एक परिवार अपने बेटे की शादी इंदौर (Indore) में करने के लिए इंडिगो के 180 सीटर विमान को बुक कर विशेष फ्लाइट से इंदौर पहुंचा था। कल दोपहर 12 बजे बरात के वापस जाने के लिए भी विमान को पहले से ही बुक किया गया था। इसमें 180 यात्रियों को ही वापस औरंगाबाद जाना था, लेकिन बरात के लिए विशेष रूप से बुक फ्लाइट की जानकारी कल जाने वाली उड़ानों के फ्लाइट चार्ट (flight chart) में जारी कर दी गई। इससे आम यात्रियों को यह औरंगाबाद जाने वाली सीधी उड़ान के रूप में नजर आया। इसे देख ट्रेवल एजेंट्स (travel agents) भी हैरत में थे। इसके बाद इस फ्लाइट में जाने के लिए कई यात्री बुकिंग (passenger booking) करवाने के लिए ट्रेवल एजेंट्स से लेकर इंडिगो के एयरपोर्ट स्थित ऑफिस पर भी पहुंच गए। बाद में उन्हें बताया गया कि यह नॉनशेड्यूल चार्टर फ्लाइट (nonscheduled charter flight) है, यानी इसमें आम यात्री नहीं जा सकते। मामले की जानकारी एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंची। उन्होंने तुरंत इस फ्लाइट की जानकारी को चार्ट से हटवाने के निर्देश देने के साथ ही कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा कि नॉनशेड्यल फ्लाइट को शेड्यूल फ्लाइट की तरह कैसे लिस्ट किया गया।


एक और सामान्य फ्लाइट के रूप में आया और गया था विमान, इसलिए हुई चूक
मामले की पड़ताल में सामने आया कि इस फ्लाइट के संचालन के लिए जब विमान औरंगाबाद से बरात लेकर इंदौर आया था, तब वापसी में खाली जाने के बजाय कंपनी ने फायदा लेने के लिए इसे इंदौर से मुंबई (Indore to Mumbai) के बीच सामान्य यात्री उड़ान के रूप में संचालित किया था, जिसकी बुकिंग भी की गई थी और इसमें यात्री भी गए थे। वहीं कल बरात औरंगाबाद जाना थी, तब विमान मुंबई से इंदौर लाया जाना था। तब भी कंपनी ने इसे सामान्य यात्री उड़ान (normal passenger flight) के रूप में ही संचालित किया। इसमें 31 यात्री मुंबई से इंदौर भी आए, पर वापसी में औरंगाबाद के लिए इसे चार्टर फ्लाइट के रूप में जाना था। दोनों फ्लाइट का शेड्यूल एक साथ देने से औरंगाबाद फ्लाइट को भी सामान्य यात्री उड़ान के रूप में लिस्ट कर दिया गया था। अधिकारियों ने कंपनी से कहा है कि स्पेशल शेड्यूल व नॉनशेड्यूल उड़ानों के आवेदन अलग-अलग जमा करें, ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने।

कोरोना काल में बढ़ा ‘हवाई बरात’ का चलन
कोरोना काल (corona period) में कम मेहमानों के साथ शादी का फरमान कुछ लोगों को लक्जरी शादी (luxury wedding) के लिए मददगार बन गया है। पहले जहां अकसर लोग मेहमानों की संख्या को लेकर पाबंदी न होने पर बरातें बस, कार या ट्रेन से लेकर जाते थे, वहीं अब सीमित संख्या में मेहमान की सख्ती के बाद लोग विमानों से बरात लेकर जाने लगे हैं। सीमित संख्या के कारण डेस्टिनेशन वेडिंग (destination wedding) का कल्चर भी बढ़ा है और इसमें वर और वधू पक्ष साथ मिलकर कहीं बाहर जाकर भी शादी कर रहे हैं। इसके चलते इंदौर से अकसर पूरा विमान बुक (plane book) कर बरातें आ और जा रही हैं। इंदौर से विशेष विमान बुक कर लोग विदेशों में जाकर भी शादी कर चुके हैं। सीमित मेहमान होने से विवाह का खर्च कम हो जाने से लोगों के लिए अब विमान बुक करना आसान हो गया है और यात्रियों की कमी से जूझ रही एयरलाइंस (Airlines) इसके लिए विशेष ऑफर भी दे रही हैं।

Share:

Next Post

रूस संग खुलकर खड़े चीन ने खेल दिया गेम, यूक्रेन पर 'पुरानी-नई दोस्ती' के चक्कर में पड़ गया भारत

Sat Jan 29 , 2022
नई दिल्ली। रूस और अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों के बीच यूक्रेन (US-Russia tension over Ukraine) जंग का अखाड़ा बनता दिख रहा है। रूस की आक्रामकता की वजह से यूक्रेन को डर सता रहा है कि कहीं मॉस्को उस पर हमला (Russia may invade Ukraine) न कर दे। हालांकि, मॉस्को ने फिर कहा है […]