बड़ी खबर राजनीति

अपने rights लेकर ही घर वापसी करेगा Delhi border पर बैठा किसान: Tikait

रोहतक। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait, National Spokesperson of Bharatiya Kisan Union) ने कहा कि तीनों काले कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ किसानों की यह लड़ाई लम्बी चलने वाली है। यह संघर्ष अक्टूबर-नवंबर तक लंबा खींचेगा और किसान पूरी मजबूती से लड़ाई लडक़र अपने हक लेकर ही घर वापसी करेगा।

उन्होंने केंद्र के साथ राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर भी जमकर शब्दों के तीर चलाये। साथ ही पिछले दिनों महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर-दफ्तरों पर हुई आयकर विभाग की छापामारी को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला किया। टिकैत ने सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया कि अबकी बार यदि कोई सरकारी एजेंसी कुंडू के घर छापा मारने आये तो उनको गोला लाठी देकर पक्का इलाज कर देना। उन्होंने कहा कि जो विधायक किसानों का इस आंदोलन में साथ दे रहे हैं तो हम सबको भी उनका पूरी मजबूती से साथ देना है और संयुक्त किसान मोर्चा बलराज कुंडू के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में किसानों को अपने और पराए की पहचान भी हो गई है। बलराज कुंडू और सांगवान इन दो निर्दलीय विधायकों ने किसानों का खुलकर साथ दिया है और मोर्चा भी पूरी मजबूती से इनका साथ देगा।

एक आवाज पर संयुक्त किसान मोर्चा इनके साथ खड़ा है। राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार धोखेबाजों और लुटेरों की सरकार है। इस सरकार ने सब कुछ बेच डाला है और अब ये किसान को मजदूर बनाने की साजिश रचे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का किसान तीन काले कानूनों की खिलाफत में एकजुट है और जब तक किसान को उसके हक नहीं मिल जाते दिल्ली बॉर्डर से किसानों की घर वापसी नहीं होगी। टिकैत ने 26 मार्च के भारत बंद को लेकर भी महापंचायत में आह्वान किया और कहा कि महम चौबीसी का यह ऐतिहासिक चबूतरा अपने मजबूत पंचायती फैंसलों के लिए पूरे देश में सबसे अलग पहचान रखता है।

इससे पूर्व किसान नेता डॉ युद्धबीर सिंह ने कहा कि भाजपा की अहंकारी सरकार का पतन शुरू हो चुका है और देश भर का किसान अपने अधिकारों को लेकर आज जागरूक होकर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ खड़ा है। किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल ने कहा कि सरकार उन लोगों पर कार्रवाई करना बंद करें जो किसान आंदोलन में साथ दे रहे हैं, अन्यथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Realme 8 Pro स्‍मार्टफोन 65W चार्जिंग और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ भारत में लांच

Thu Mar 25 , 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने अपनी नयी व दमदार सीरीज के स्मार्टफोन Realme 8 Pro को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है । Realme 8 Pro स्‍मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है । Realme 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता […]