• img-fluid

    कंझावला मामले में शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ ‘नहीं हुआ कोई दुष्कर्म

  • January 03, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली के कंझावला इलाके में (In Delhi’s Kanjhawala area) स्कूटी सवार 20 वर्षीय लड़की (Scooty Rider 20 year old Girl) की 12 किलोमीटर तक घसीटने के चलते हुई मौत के मामले में (In the case of Death due to being Dragged for 12 kms) शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में (In the Initial Postmortem Report) कहा गया है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था (There was No Rape with the Victim) । सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट तीन डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा बनाई गई थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि पीड़िता के निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं है।

    सोमवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। दिल्ली के बाहरी इलाके में शनिवार देर रात एक भीषण हादसे में लड़की की मौत कार के नीचे सुल्तानपुरी से कंझावला तक 10 से 12 किमी तक घसीटने के कारण हुई। सोमवार शाम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की, कि 20 वर्षीय लड़की की स्कूटी के पीछे वाली सीट पर उसकी दोस्त सवार थी।

    विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि घटना के समय पीड़िता के साथ एक और लड़की थी। हुड्डा ने कहा, उसे कोई चोट नहीं आई और घटना के बाद वह अपने घर चली गई। अब हमारे पास एक चश्मदीद गवाह है और उसका बयान 164 दंड संहिता के तहत दर्ज किया जा रहा है। इससे हमारा मामला मजबूत होता है और हम बहुत जल्द जांच पूरी कर लेंगे।

    दिल्ली के कंझावला में हुई घटना को लेकर मंगलवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से गृह मंत्रालय में मुलाकात की। बता दें कि सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से कंझावला में हुई घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी और इसके लिए दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी।

    दिल्ली के कंझावला में एक लड़की को कार से कई किलोमीटर तक घसीटने और उसमें लड़की की मौत हो जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसी मामले की स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार संजय अरोड़ा द्वारा गृह सचिव को पूरी घटना से अवगत कराया गया है। इसके साथ ही जांच की प्रगति और सामने आए नए तथ्यों को लेकर भी जानकारी दी गई है।

    Share:

    कंझावला कांड: CM केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान

    Tue Jan 3 , 2023
    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कंझावला (Kanjhawala) घसीटने से लड़की की मौत मामले में उसकी मां से फोन पर बात की है। सीएम ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीड़िता की मां से बात हुई है। बेटी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved