भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस सरकार में किसानों और युवाओं को छला गया

  • अनूपपुर की वर्चुअल रैली में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा…

भोपाल। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर प्रदेश की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। वादा करके प्रदेश के किसान और युवाओं को छला गया है। केंद्रीय मंत्री भाजपा की अनूपपुर विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों, आदिवासियों, शिक्षाकर्मियों, पंचायत कर्मियों एवं स्वसहायता समूहों को झूठे आश्वासन दिए। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने गरीब, किसान, आदिवासी सहित अन्य वर्गो के लिए कोई भी काम नहीं किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शपथ लेने के बाद अकेले ही कोरोना महामारी से जूझते रहे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो व्यवस्थाएं कोरोना महामारी से निपटने के लिए की हैं, उनके कारण ही प्रदेश कोरोना के मामले में अन्य राज्यों से बेहतर है।

सबसे बड़ी राहत किसान को मिली
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद की जिम्मेदारी संभालते ही पहले दिन से दिन-रात कार्य करते हुए कोरोना संकट से मुकाबले के लिए प्रत्येक जिले में सामान्य बेड, आईसीयू बेड और ऑक्सीजन बेड के साथ उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई। सबसे बड़ी राहत तो प्रदेश के उन 16 लाख किसानों को मिली, जिन्हें करीब 24 हजार करोड़ रुपये की राशि मेहनत से उगाए गए गेहूं के उपार्जन के बाद मिली है। प्रदेश में एक करोड़ 29 लाख 34 हजार 500 मीट्रिक टन रिकॉर्ड गेहूं की खरीदी की गई।

किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि पहुंची
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को ऋण देने का निर्णय लिया। किसानों को फसल बीमा की राशि दी गयी। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि योजना में प्रति हितग्राही 2000 रूपये की राशि किसानों के खातों में पहुंचाई गई। राकेश सिंह ने कहा कि विकास के रास्ते पर प्रदेश के कदम इसी तरह बढ़ते रहें, इसके लिए भाजपा सरकार को मजबूती देना जरूरी है।

Share:

Next Post

महिला-बाल विकास विभाग की ब्रांड एंबेसडर बनेगी रोशनी

Wed Jul 15 , 2020
साइकिल से 24 किमी स्कूल आने-जाने वाली छात्रा का बढ़ा मान… भोपाल। भिंड की होनहार छात्रा रोशनी भदौरिया को मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। वही रोशनी जो पढ़ाई करने के लिए रोज 12 किमी दूर स्थित स्कूल जाती थीं। रोशनी ये सफर साइकिल से तय करती […]