भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उपार्जन के लिए पंजीयन में आधार सत्यापन की बाध्यता नहीं होगी

  • खाद्य विभाग का कलेक्टरों को निर्देश, कहा- किसानों को पंजीयन करने से ना रोका जाए

भोपाल। नए कृषि कानूनों के विरोध के बीच मध्य प्रदेश सरकार किसानों पर मेहरबान है। अब रबी की फसल के उपार्जन के लिए सरकार ने बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। उपार्जन के लिए पंजीयन में आधार सत्यापन की बाध्यता नहीं होगी। इसके लिए व्यवस्था यह की गई है कि पंजीयन के बाद पटवारी स्तर पर आधार संबंधी डेटा मिलान के बाद किसान अपनी फसल सरकारी केंद्रों पर बेच सकेंगे। अभी तक किसानों द्वारा पंजीयन के समय दिए गए आधार नंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में दर्ज रिकॉर्ड से मिलान किया जा रहा था। जिसके चलते कई जिलों में पंजीयन में दिक्कतें आ रही थी। यही वजह है कि अभी तक केवल 2 लाख किसान रबी की फसल के उपार्जन के लिए पंजीयन करा पाए हैं। जबकि सरकार ने इसके लिए अंतिम तारीख 20 फरवरी तय की गई है। खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि पंजीयन के समय किसानों को पिछले साल की तरह ही आधार नंबर देने की व्यवस्था लागू रहेगी। पंजीयन के बाद ही राजस्व विभाग वेब सर्विस के माध्यम से डाटा बेस से मिलान करेगा। यदि पुराने और नए आधर नंबर में अंतर पाया जाता है तो प्रकरण सत्यापन के लिए जिलों को भेजा जाएगा। इसके बाद किसान को खरीदी केंद्रों में फसल बेचने की अनुमति रहेगी। निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिन खसरों में आधार नंबर दर्ज नहीं हैं, उनमें पटवारी च्सारा पोर्टलज् के जरिए दर्ज करेंगे। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि जिन किसानों के आधार नंबर पूर्व में दर्ज नहीं हैं, फिर भी पंजीयन होगा और इसका उपार्जन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। किसानों के पंजीयन में दोनों (खेती की जमीन को बटाई पर लेने और देने वाले किसान) को आधार नंबर देने की व्यवस्था की गई है।

यह दिक्कतें आ रही थीं
कुछ प्रकरणों में किसान द्वारा पंजीयन के समय दिए गए आधार नंबर तथा खसरा में दर्ज आधार नंबर में भिन्नता होने के कारण पंजीयन नहीं किया जा रहा था। जिन किसानों के खसरों में आधार नंंबर पूर्व से दर्ज नहीं था, उनका पंजीयन भी नहीं किया जा रहा था। चूंकि इस योजना के तहत खसरों में आधार नंबर दर्ज करने की कार्यवाही वर्ष 2019 में की गई थी। इसके बाद जमीन विक्रय, बंटवारा तथा अन्य कारणों से जमीन के स्वामित्व में बदलाव होने पर किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा था।

Share:

Next Post

सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का 2 साल का कार्यकाल पूरा

Thu Feb 4 , 2021
एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा सौंपा प्रभार भोपाल। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का 2 साल का कार्यकाल बुधवार को पूरा हो गया है। उनके स्थान पर एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा को प्रभार दिया गया है। फिलहाल सीबीआई के नए डायरेक्टर का नाम तय नहीं हो पाया है। मध्य प्रदेश के डीजीपी रहे […]