देश राजनीति

किसानों को दोगुनी आय वाली एमएसपी, बीजेपी सरकार कब देगी : अखिलेश यादव

आगरा| पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर किसानों को बधाई देते हुए कहा समाजवादी पार्टी ने इस कृषि अध्यादेश का विरोध दोनों सदनों में किया था, और आज भी विरोध में ही खड़ी है| यह कानून वास्तव में किसानों का डेथ वारंट ही है|

उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जब भी आगरा किसी कार्यक्रम में आते हैं, तो किसानों को दोगुनी आय करने का सपना दिखाते हैं| मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह किसानों को दो गुनी आय वाली एमएसपी कब देंगे| (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

किसान आंदोलन को फीका करने के लिये भाजपा ने राजस्थान के पंचायतीराज चुनाव परिणामों का झूठ फैलाया- गहलोत

Sat Dec 12 , 2020
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में आये जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के परिणाम को लेकर भाजपा हाईकमान के आदेश पर किसान आंदोलन को फीका करने के लिये केंद्रीय मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठ फैलाया है। भाजपा इन नतीजों को अपनी बड़ी जीत की तरह प्रदर्शित कर रही है […]