भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

किसानों को एक हफ्ते के भीतर मिलेगा फसल बीमा का पैसा

  • गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

भोपाल। मुख्यमंत्री चौहान ने गणतंत्र दिवस समारोह में ऐलान किया है कि किसानों को 2020 की फसल बीमा का पैसा अगले एक हफ्ते के भीतर उनके खातों में पहुंच जाएगा। पिछले 22 महीने में लगभग 1 लाख 48 हज़ार करोड़ रूपये किसानों के खाते में डाले गये हैं। मौसम की मार से अगर किसानों की फसलें प्रभावित होंगी तो उनको राहत देने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का पैसा लगातार किसानों के खाते में दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इंदौर में गणतंत्री दिवस समारोह में यह ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र का मतलब जनता का राज है। भगवान ने जो संसाधन दिए हैं, वह सब के लिये हैं। लेकिन समाज में असमानता दिखाई देती है। हमारा संकल्प है कि गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई, दवाई, रोजगार का इंतजाम सबके लिए सुलभ कराएंगे। हमारी सरकार गरीब भाई-बहनों को सस्ता राशन देने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना और कोविड-19 के कठिन काल में नि: शुल्क राशन देने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।


आजादी का गलत इतिहास पढ़ाया गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आजादी कोई अंग्रेजों ने चांदी की तस्तरी में रखकर भेंट नहीं की थी। एक तरफ पूज्य बापू के नेतृत्व में अहिंसक आंदोलन चला था, तो दूसरी तरफ क्रांतिकारियों ने अपने रक्त की अंतिम बूँद से भारत माता की पवित्र माटी को रंगा था। उनके त्याग, तपस्या और बलिदान से देश स्वतंत्र हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कहते हुए कभी-कभी तकलीफ होती है कि स्वतंत्रता के बाद हमें आजादी का इतिहास तक गलत पढ़ाया गया। देश को बताया गया कि हिंदुस्तान को आजादी महात्मा गांधी, नेहरु जी, इंदिरा जी ने दिलाई। मैं बापू जी के योगदान को अस्वीकार नहीं करता, बापूजी तो विश्वबंधु है। आजादी की क्रांतिकारी धारा को भुला दिया गया, एक नहीं अनेक अमर शहीद क्रांतिकारियों की स्मृति को संजो के नहीं रखा गया।

Share:

Next Post

कांग्रेस के राकेश सचान और सपा के शिवाकांत ओझा भाजपा में शामिल

Thu Jan 27 , 2022
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Assembly Election) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कई नेताओं ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की। इनमें कांग्रेस के राकेश सचान (Rakesh Sachan) और समाजवादी पार्टी के शिवाकांत ओझा (Shivakant Ojha) प्रमुख हैं। भाजपा मुख्यालय […]