भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पिता ने पुत्री से की छेडखानी, अखबार मालिक पर युवती से अश्लीलता के आरोप, मामला दर्ज

  • घर में सो रही किशोरी को मनचले ने छेड़ा, भागा

भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके में रहने वाले एक पिता ने पुत्री के साथ अश्लील हरकतें कर डालीं। वहीं एमपी नगर में एक अखबार मालिक व उसके दो साथियों पर एक महिला के घर में घुसकर छेडख़ानी के आरोप लगेे हैं। इधर टीटी नगर थाना क्षेत्र में घर में सो रही किशोरी को मनचले ने घर में घुसकर छेड़ दिया। तीनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। बागसेवनिया पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय पीडि़ता थाना क्षेत्र की एक झुग्गी बस्ती में रहती है और एक फैक्ट्री में काम करती है। शुक्रवार की देर रात वह अपने कमरे में सोयी हुई थी। तभी उसके पिता ने उसके साथ में अश्लील हरकतें कर दीं। कल शाम को लड़की ने मां के साथ में थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। एमपी नगर पुलिस को 28 वर्षीय एक महिला ने बताया कि वह जोन वन में पांच साल की बच्ची के साथ में अकेली रहती है। पूर्व में वह एक दैनिक अखबार में बतौर सीईओ कार्यरत रही है। अखबार मालिक की नियत उस पर खराब थी। जिसे देखते हुए उसने नौकरी को छोड़ दिया था। आरोपी काम के बहाने कई बार महिला को बुलाता और अश्लील हरकतें करता था। जिसकी शिकायत उसने पहले भी थाना एमपी नगर में की थी। कुछ दिन पहले आरोपी अखबार मालिक अपने दो साथियों के साथ में लड़की के घर पहुंचा था। जहां उसने कोर्ट में लगे कैस को वापस लेने की बात की, पीडि़ता को धमकाते हुए बुरी नियत से उसकी टी शर्ट खींच दी। पुलिस ने इस मामले में बीती रात एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। वहीं टीटी नगर पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी इलाके में रहती है और स्कूली छात्रा है। उसी के मोहल्ले में आरोपी सौरभ जसलेरिया रहता है। आरोपी बीती रात साढ़े 11 बजे पीडि़ता के घर में घुस गया। जहां फरियादिया को सोता हुआ देख बदमाश ने उसके साथ छेडख़ानी की। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

Hydrogen Fuel से चलने वाली देश की पहली कार का सफल ट्रायल

Sun Oct 11 , 2020
नई दिल्ली। देश में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर अक्सर बहस होती है और इसके लिए सबसे ज्यादा लगातार सड़कों पर बढ़ते वाहनों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। ऐसे में वायु प्रदूषण और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए तेजी से मांग उठती है। इस बीच वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान […]