• img-fluid

    बाप-बेटे ने मिलकर युवक के सीने और पीठ में घोंपा चाकू

  • July 04, 2021

    • गोरखपुर के बृजमोहन नगर में बीती देररात वारदात

    जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत बृजमोहन नगर टेण्डर-2 के समीप निवासी एक युवक पर बाप-बेटे ने मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। उक्त हमले में युवक के सीने व पीठ में गंभीर चोट पहुंची है। वारदात रात्रि करीब 12 बजे घटित हुई। युवक की चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी बाप-बेटे मौके से फरार हो गये। घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रहीं है। घायल युवक को गंभीरावस्था में मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बाप-बेटे की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।
    पुलिस ने बताया कि बृजमोहन नगर निवासी 30 वर्षीय राजू पटवा बीती रात अपनी सराफा स्थित दुकान से घर वापस आया और खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। उस दौरान उसके भाई राजा व रितिक भी समीप ही खड़े थे। उसी समय पड़ोस में रहने वाले विक्की ठाकुर के पिता गाड़ी से निकले और उसे देखते हुए गये। इसके थोड़ी देर बाद विक्की ठाकुर व उसके पिता हाथ में चाकू लेकर पहुंचे और राजू पटवा से मारपीट करते हुए उस पर हमला कर दिया।

    आरोपियों कि तलाश जारी
    विक्की ने सामने से राजू के सीने में चाकू घोंप दिया, वहीं उसके पिता ने राजू की पीठ पर दनादन चाकू से वार किये, जिससे राजू खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। राजू की चीख सुन उसके भाई मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी बाप-बेटे वहां से फरार हो चुके थे। जिसके बाद घायल राजू पटवा को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहांं उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी बाप-बेटे की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

    Share:

    कैच छोड़ने पर Suresh Raina से भिड़ गए थे Ravindra Jadeja, कोहली ने किया बीच-बचाव, देखें वीडियो

    Sun Jul 4 , 2021
    नई दिल्ली. क्रिकेट हमेशा भद्रजनों का खेल नहीं होता है और कभी ऐसे क्षण भी होते हैं जब क्रिकेटर अपने ही साथियों और दोस्तों के खिलाफ भी आपा खो देते हैं. हालांकि ज्यादातर बार खिलाड़ी अपने विरोधी टीम से उलझ जाते हैं लेकिन कभी-कभार भावनाओं का ऐसा ज्वार उठता है जब क्रिकेटर्स अपनी दोस्ती को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved