इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

पिता अस्पताल में भर्ती थे युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

इंदौर। एक युवती की संदिग्ध मौत हो गई। आशंका है कि उसने जहरीला पदार्थ (toxic substance) खाया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि उसके पिता सडक़ हादसे में घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।


आजाद नगर पुलिस (Police) ने बताया कि मूसाखेड़ी की रहने वाली 23 साल की अंजलि पिता बलिराम की कल देर रात तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। बाद में उसकी मौत हो गई। परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि अंजिल के साथ क्या हुआ। सिर्फ आशंका जताई जा रही है कि उसने जहरीला पदार्थ खाया होगा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि अंजलि की मौत कैसे हुई। अंजलि रानीपुरा में क्रॉकरी (crockery) की दुकान पर नौकरी करती थी। उसने कल बहन के साथ खाना खाया और सो गई थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी। अंजलि के पिता बलिराम सडक़ हादसे में घायल हो गए थे। उनका एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है।

Share:

Next Post

साढ़े तीन साल में पूरा होगा इंदौर स्टेशन का रीडेवलपमेंट

Thu Mar 7 , 2024
रेलवे ने 443 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर कंपनियों से मांगे ऑफर इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (main railway station) के रीडेवलपमेंट (redevelopment) का काम साढ़े तीन साल में पूरा होगा। पश्चिम रेलवे ने 6 मार्च को 443 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाले इस काम के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं। […]