इंदौर न्यूज़ (Indore News)

साढ़े तीन साल में पूरा होगा इंदौर स्टेशन का रीडेवलपमेंट

रेलवे ने 443 करोड़ रुपए का टेंडर जारी कर कंपनियों से मांगे ऑफर

इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (main railway station) के रीडेवलपमेंट (redevelopment) का काम साढ़े तीन साल में पूरा होगा। पश्चिम रेलवे ने 6 मार्च को 443 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाले इस काम के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए हैं। कांट्रेक्टर चयन (contractor selection) की प्रक्रिया काफी लंबी होगी और जून-जुलाई के बाद ठेकेदार कंपनी चुने जाने का अनुमान है। एक साल से इस प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार हो रहा था।


रेलवे ने जो टेंडर बुलाए हैं, उनमें काम पूरा करने की समयसीमा 42 महीने दर्शाई गई है। 29 अप्रैल और 29 मई को क्रमश: पहली और दूसरी प्री-बिड कॉन्फ्रेंस होगी। यह टेंडर 24 जून को बंद होगा। सूत्रों की मानें तो बड़ा टेंडर होने से कम से कम तीन-चार महीने का समय कंपनियों के ऑफर जांचने में लगेगा। कंपनी चुने जाने के बाद उसे मशीनें, मटेरियल और मजदूरों-कर्मियों की व्यवस्था के लिए भी कम से कम दो महीने का समय लगेगा। 2024 में ही स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम शुरू हो सकता है।

नौ गुना होगा स्टेशन
– नई प्लानिंग के तहत इंदौर स्टेशन का बिल्टअप एरिया 4.56 लाख वर्गफीट का बनाया जाएगा, जो वर्तमान में केवल 50 हजार वर्गफीट का है।
– स्टेशन की सरवटे स्थित बिल्डिंग सात मंजिला होगी। पूरा स्टेशन प्रतिदिन एक लाख यात्री की क्षमता के अनुरूप तैयार किया जाएगा।
– नई डिजाइन में 26 लिफ्ट, 17 एस्केलेटर और बीच में शानदार चौड़े कॉनकोर्स जैसी सुविधाएं होंगी।
– इसके अलावा 500 से ज्यादा कार खड़ी हो सकेंगी। स्टेशन पर भूमिगत पार्किंग बनेगा।

Share:

Next Post

अब तीसरे दौर में 34 और अवैध कालोनियां होंगी वैध

Thu Mar 7 , 2024
कालोनी सेल ने कई अवैध कालोनियों को वैध करने के लिए जारी की जाहिर सूचना इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam) कालोनी सेल द्वारा पूर्व में दो अलग-अलग चरणों में सवा सौ से ज्यादा अवैध कालोनियों (illegal colonies) को वैध किया गया था और अब तीसरे दौर में 34 और अवैध कालोनियों को वैध किए जाने […]