देश मध्‍यप्रदेश

Corona के डर से मरीज ने चाकू से गला काटकर की आत्महत्या, रिपोर्ट निकली निगेटिव

जबलपुर । कोरोना (Corona) महामारी जितना मरीजों को शारीरिक रूप से कष्ट दे रही है, उतना ही मानसिक तौर पर भी परेशानी दे रही है. कोरोना मरीजों (Corona patients) द्वारा आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब ताजा मामला जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) से सामने आया है, जहां एक मरीज ने चाकू से गला काटकर आत्महत्या कर ली.

क्या है मामला
मृतक की पहचान गणेश नामक युवक के रूप में हुई है, जो कि पाटन का निवासी था. गणेश को कुछ दिन पहले सांसों में तकलीफ के चलते 14 मई को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मरीज में कोरोना की पुष्टि के लिए उसका सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर जांच के लिए भी भेजा गया था.


इसी दौरान युवक ने फल-सब्जी काटने वाले चाकू से अपना ही गला रेत दिया. मरीज द्वारा अपनी ही गर्दन पर चाकू चलाने की घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसका इलाज करने की कोशिश की गई लेकिन घाव गहरा होने और खून ज्यादा बह जाने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका.

रिपोर्ट आई निगेटिव
वहीं मरीज की कोरोना आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल गढ़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पीड़ित ने कोरोना के डर के चलते या फिर किसी अन्य कारण से आत्महत्या तो नहीं की है. फिलहाल युवक के इस आत्मघाती कदम के पीछे क्या असल वजह थी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

Share:

Next Post

मध्‍य प्रदेश में अभी नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू , जानें किस जिले में कब तक रहेगा प्रतिबंध

Tue May 18 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) भले ही कम हो रहा हो और पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) में सुधार हो रहा हो, लेकिन फिर भी एहतियात पूरा बरतना होगा. फिलहाल राज्‍य को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) […]