इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आदर्श आचार संहिता का खौफ 10 बजे होंगे मंदिरों के पट बंद

  • कांग्रेस ने की देवी मंदिरों को आचार संहिता से दूर रखने की मांग

इंदौर (Indore)। आचार संहिता के चलते धार्मिक आस्था पर प्रहार को लेकर कांग्रेस ने मैदान संभाला है। आदर्श आचार संहिता के चलते बिजासन माता मंदिर पर लगे 10 बजे मंदिर के पट बंद करने के बोर्ड पर कांग्रेस प्रशासन से नवरात्रि में देवी मंदिरों को देर रात तक खुले रहने की छूट देने की मांग की है।

नवरात्रि के पावन पर्व शहर के साथ ही आसपास के गांवों से भी माता के भक्त लाखों की संख्या में माता बिजासन मंदिर पर दर्शन करने आते हैं। वर्तमान में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के बाद से लगी आदर्श आचार संहिता के चलते बिजासन माता के मंदिर पर प्रशासन द्वारा एक बोर्ड टांगा गया है, जिसमें मंदिर के पट खुले रहने का समय रात 10 बजे तक का दर्शाया है। इसको लेकर मैदान पकडऩे वाले कांग्रेस के नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि कई भक्त नंगे पैर माता के दर्शन हेतु आते हैं।


श्रद्धालु रात्रि में ही दर्शन करने ज्यादातर आते हैं, जिनमें बुजुर्ग महिला, युवा सहित सभी उम्र के दर्शनार्थी आते हैं। चुनाव के कारण बिजासन माता मंदिर पर जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह बोर्ड लगा दिए गए हैं कि मंदिर के पट रात्रि 10 बजे बंद हो जाएंगे। निश्चित ही इस निर्णय पर पुन: विचार की आवश्यकता है। बिजासन माता मंदिर को आचार संहिता के नियमों से दूर रखा जाए।
मंदिर हर वर्ष रातभर श्रद्धालु के लिए खुला रहता था, पुन: नवरात्रि में पुराना ही नियम लागू किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन आसानी से हो सके।

Share:

Next Post

इंदौर-देवास हाईवे पर नए ब्रिज की गर्डर लांच

Mon Oct 16 , 2023
उज्जैन-गरोठ नेशनल हाईवे से जोडऩे के लिए बन रहा है फ्लायओवर इंदौर (Indore)। इंदौर-देवास नेशनल हाईवे के ऊपर निर्माणाधीन नए टू लेन फ्लायओवर की गर्डर लांच कर दी गई है। यह ब्रिज शिप्रा से देवास के बीच इंदौर को उज्जैन-गरोठ नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी देने के लिए बनाया जा रहा है। गर्डर लांचिंग के लिए […]