इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पत्नी मानसिक बीमार हुई तो पति बच्चों को लेकर भाग गया

मकान मालिक ने पुलिस और कलेक्टर से लगाई गुहार, महिला को किया गया रेस्क्यू

इन्दौर। पत्नी (Wife) की अजीब हरकतें और दिन व दिन बिगड़ती हालात को देख एक पति (Husband) ने छुटकारा पाना ही आखरी उपाय समझा। डिप्रेशन के कारण चुपचाप रहने वाली पत्नी (Wife) को छोड़ वह 3 बच्चों को लेकर गायब हो गया। महिला के 7 दिन से खुद को घर में बंद करने और गंदगी में जीवनयापन करने पर पड़ोसियों और मकान मालिक ने पुलिस से मदद मांगी। कलेक्टर (Collector) के निर्देश पर महिला को रेस्क्यू (Resque) किया गया।


स्कीम नंबर 114 राजीव आवास विहार निवासी मकान मालिक ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बचाने की गुहार पुलिस को आवेदन देकर लगाई। मकान मालिक द्वारा बताया गया कि किरायेदार मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी को छोडक़र अपने 3 बच्चों को लेकर भाग गया है, जिसके बाद से पत्नी ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया है। पुलिस ने सामाजिक न्याय विभाग की मदद से रेस्क्यू करने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई, जिसके बाद विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई। निर्देश पर जेयू जोशी ने उक्त महिला को समझाकर मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया । महाकाल ग्रुप के सदस्य के अनुसार महिला के साथ कोई नहीं होने के कारण हालत बहुत खराब थी। भूखे-प्यासे रहने के कारण महिला बहुत कमजोर हो गई है, जिसका इलाज करवाया जा रहा है। मकान मालिक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है। पुलिस उक्त फुटेज के माध्यम से बच्चों सहित पुरुष की तलाश कर रही है।

Share:

Next Post

रहवासियों के हंगामे के बाद अब सोमनाथ की चाल में बिछेगी एक करोड़ की नर्मदा सप्लाय लाइन

Sun Sep 24 , 2023
आज से सीवरेज लाइनों की सफाई का काम निगम ने तमाम संसाधन लगाकर शुरू किया, ताकि गंदे पानी की शिकायत दूर हो सके इन्दौर। सोमनाथ की चाल (Somnath’s move) में लोगों के घरों में आ रहे गंदे पानी को लेकर खूब हंगामा होने के बाद आज से निगम की टीम ने वहां सीवरेज की लाइनों […]