बड़ी खबर

पूरे देश में आतंकी हमले की आशंका, सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई; राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आतंकी भी सक्रिय

नई दिल्ली। देश की खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकी हमले की जानकारी देने के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में अगले 15 दिन का विशेष अलर्ट घोषित कर दिया है। वहीं आतंकी घुसपेठ की आशंका को देखते हुए बीएसएफ ने भी भारत-पाकिस्तान से लगी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय है। ऐसे में आतंकवादी बड़ा हमला कर देश में साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाड़ सकते हैं। उधर देश की खुफिया एजेंसी भी अगले 15 दिन में आतंकी हमले की आशंका व्यक्त की है, जिसके चलते लखनऊ, मुंबई सहित देश के सभी बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ाते हुए पूरे देश में विशेष अलर्ट घोषित किया गया है।


वहीं अयोध्या सहित कई शहरों में लॉजों और होटलों व रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। उधर अयोध्या मार्ग पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। हर आने-जाने वाले की कड़ी जांच की जा रही है। यहां 3 दिन पहले ही अयोध्या की सीमा सील करते हुए बाहरी लोगों पर रोक लगा दी जाएगी। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में 6 हजार से अधिक वीआईपी और हजारों लोग यहां पहुंचेंगे। ऐसे में आशंका है कि आतंकवादी अयोध्या सहित देश के कुछ हिस्सों में हमले कर सकते हैं। खुफिया एजेंसी ने विशेषकर पंजाब में आतंकी हमले की जानकारी गृह मंत्रालय को भेजी है।

Share:

Next Post

भोपाल में सिमी आतंकियों की भूख हड़ताल

Tue Jan 16 , 2024
भोपाल। भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद सिमी के खूंखार आतंकवादी सामूहिक नमाजके साथ ही नमाजी टोपी और खुले में घूमने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जेल प्रशासन ने आतंकियों की भूख हड़ताल की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है। साथ ही आतंकवादियों के स्वास्थ्य की […]