विदेश

अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से पाकिस्तान ने बदला गैस पाइपलाइन का ढांचा, रूस ने जताई नाराजगी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन परियोजना के ढांचे में फिर बदलाव किया है। इसे लेकर रूस नाराज है। दरअसल पाकिस्तानी अधिकारी दीर्घकालिक तेल समझौते पर चर्चा के लिए 10 अक्तूबर को रूस गए थे, जहां गैस पाइपलाइन परियोजना पर भी चर्चा हुई। लेकिन रूस से लौटने पर कराची से लाहौर के बीच एलपीजी पाइपलाइन का ढांचा उसने बदल दिया। यह काम रूस को दिया गया है। पाक ने इस ढांचे में छठी बार बदलाव किया है इस पर रूस ने नाराजी जताई है।

Share:

Next Post

विजयवर्गीय ने किया आश्वस्त, आकाश जैसा ही काम करेंगे गोलू शुक्ला

Sun Oct 29 , 2023
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन… शुक्ला बोले-विधानसभा मेरा परिवार…सेवक बनकर करूंगा काम इन्दौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 (Assembly Constituency Number 3) के मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गोलू में काम करने की क्षमता है। वे ऊर्जावान नेता हैं। उनके पास विकास का विजन भी है, जिससे क्षेत्र में […]