विदेश

ऑस्ट्रेलिया में 21 मई को होगा संघीय चुनाव, पीएम स्कॉट मॉरिसन ने की घोषणा


कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 21 मई को देश में संघीय चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। मॉरीसन के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अभी 76 सीटें हैं। चुनाव की घोषणा करते समय मॉरिसन ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितताओं से बचने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आप हमारी पार्टी को वोट करें।

उन्होंने कहा कि 21 मई को होने वाले इस चुनाव में उदारवादियों को वोट देकर ही आप मजबूत भविष्य के लिए एक मजबूत अर्थव्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। मॉरिसन ने कहा कि विपक्षी लेबर पार्टी का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बेहतर आर्थिक विकल्प पेश करेगी।


लेकिन ये उनके झूठे वायदे हैं। उनके झांसे में जनता न आएं। मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने पिछले चुनाव के बाद से कई चुनौतियों का सामना किया है – जिसमें आग, बाढ़ और COVID-19 महामारी शामिल है। इस दौरान हमारी सरकार ने दूसरे देशों की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है।

लिबरल vs लेबर पार्टी के बीच टक्कर
बता दें कि स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के 30वें और वर्तमान प्रधान मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अगस्त 2018 में ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के नेता के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वहीं उनके विपक्ष में लेबर पार्टी है जो कि उन्हें टक्कर देती दिख रही है। लेबर पार्टी के मुख्य नेता एंथनी अल्बनीस हैं। हालांकि चुनाव के बाद ही नतीजे साफ हो पाएंगे।

Share:

Next Post

चमत्कार : यज्ञ की अग्नि में नजर आईं मां दुर्गा

Sun Apr 10 , 2022
इंदौर।  ग्रामीण क्षेत्र (Rural area) में हो रहे महायज्ञ (Mahayagya) में महाअष्टमी (Maha Ashtami) के दिन हुए हवन (Havan) में श्रद्धालुओं को तब चमत्कार (Miracle) नजर आया, जब यज्ञ की अग्नि में साक्षात मां दुर्गा की छवि दिखाई दी। छोटा बांगड़दा (Chhota Bangarda) में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर (Shri Ram temple) में पिछले कई दिनों से […]