इंदौर न्यूज़ (Indore News) उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) जिले की खबरें बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

सतना, बुरहानपुर, खंडवा में ‘खिला कमल’: इंदौर में पुष्यमित्र 20 हजार से आगे, उज्जैन में कांटे का मुकाबला

इंदौर। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव का पहला नतीजा बुरहानपुर से सामने आया। BJP प्रत्याशी माधुरी पटेल ने 588 वोट से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी को हराया। सतना में BJP प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने 24400 वोटों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को हराया। सिद्धार्थ कांग्रेस से विधायक भी हैं। 5 निगमों में भी BJP बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 3, तो आप 1 सीट पर आगे है। इंदौर और उज्जैन में कांग्रेस ने अपने विधायकों को मेयर चुनाव में उतारा है। तीनों पीछे चल रहे हैं।


भोपाल में BJP की महापौर प्रत्याशी मालती राय 5541 वोट से आगे चल रही हैं। इंदौर में BJP प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव 20 हजार वोट से लीड बनाए हुए हैं। जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 25 हजार की लीड लिए हुए हैं। ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार दूसरे राउंड में 7,321 वोट से आगे हैं। उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार पहले राउंड में आगे रहे, लेकिन दूसरे राउंड से BJP प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने बढ़त बना ली। वे 1158 वोटों से आगे चल रहे हैं। सागर में भी BJP प्रत्याशी संगीता तिवारी 8789 वोट से आगे हैं। खंडवा में BJP प्रत्याशी अमृता यादव 19,500 वोट से लीड लिए हुए हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी अहाके 459 वोट से आगे चल रहे हैं। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल दूसरे राउंड में 4648 वोट से आगे हैं। सतना में BJP प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24 हजार वोट से बढ़त बनाए हुए हैं।

Share:

Next Post

जमीन के अंदर मिला 80 लाख का सामान, बिजली-पंखे का भी इंतजाम

Sun Jul 17 , 2022
नई दिल्‍ली: सूनसान पड़े अंडरग्राउंड बंकर में 80 लाख रुपये से ज्‍यादा की कीमत का लूटा हुआ सामान और बंदूकें मिली हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस को यह बंकर मिला. दरअसल, पुलिस एक लूट के मामले में खोजबीन के लिए यहां पहुंची थी. गौर करने वाली बात यह है कि जहां बंकर मिला, वो […]