इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महिला जज की डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ने के कारण हुई मौत

इंदौर। खरगोन की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 50 वर्षीय पदमा राजौरा तिवारी की इंदौर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। मजिस्ट्रेट ने टेस्टबेबी ट्यूब से नवजात बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। चार दिन तक वेंटीलेटर पर रहने के बाद गुरुवार को दोपहर में मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि वह तीन साल से खरगोन में पदस्थ थी। उनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।


8 जनवरी को उन्‍होंने मेडिकल अवकाश लिया। इसके बाद दो दिन तक निजी अस्पताल में इलाज कराया। यहां से इंदौर रेफर किया। यहां नवजात को जन्म दिया। इसके बाद तबीयत बिगड़ी। डाक्टरों के मुताबिक उन्हें पीलिया हो गया था। इसके संक्रमण से तबीयत बिगड़ी। चार दिन तक वेंटीलेटर पर रही। गुरुवार को दम तोड़ दिया। उनका जन्म 24 अक्टूबर 1973 को हुआ था। वह इंदौर की निवासी थी। सिलिकान सिटी इंदौर से उनका अंतिम यात्रा निकली।

Share:

Next Post

सुनील मित्तल ने कहा, वोडाफोन का अब कोई अस्तित्व नहीं

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) को कथित तौर पर लगता है कि वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) को जीवित रहने के लिए तत्काल 7-9 अरब डॉलर की पूंजी की जरूरत है और एक धैर्यवान निवेशक की जरूरत है जिसके पास कुछ वर्षों तक नकारात्मक नकदी प्रवाह का सामना करने […]