इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिर्फ 57 % ही हो पाया बच्चों का वैक्सीनेशन

डीईओ ने समीक्षा बैठक में सभी संकुल प्राचार्यों को रफ्तार बढ़ाने को कहा

इंदौर। 12 से 14 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन का कार्य काफी धीमा चल रहा है। अब तक 57 प्रतिशत बच्चों को ही पहला डोज लग पाया है। इसमें तेजी लाने के लिए डीईओ ने सभी संकुल प्राचार्यों व प्राचार्यों को  निर्देश दिए हैं।

12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुए एक माह होने आया है, लेकिन अब तक 1 लाख 12 हजार में से 60 हजार को ही टीका लगाया जा सका है। इसमें रफ्तार लाने के लिए कल प्रीतमलाल दुआ सभागृह में डीईओ ने समीक्षा बैठक रखी थी। इसमें सभी संकुल प्राचार्यों को इस अभियान की मॉनीटरिंग करने, बीआरसी और जनशिक्षकों को पालकों से संपर्क करने और बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। वहीं 15 से 18 साल तक के बच्चों को दूसरा डोज लगाने के लिए भी कहा जा रहा है। अब तक 50 हजार बच्चों को दूसरा डोज नहीं लगा है। 1 लाख 60 हजार में से 1 लाख 12 हजार ने दूसरा डोज लगवा लिया है।


परीक्षाओं के कारण नहीं आए बच्चे

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों तक 5वीं-8वीं तथा 9वीं-11वीं की परीक्षाएं चल रही थीं। कई निजी स्कूलों में परीक्षाओं का दौर चल रहा था, इसलिए पालक बच्चों को टीका लगवाने के लिए नहीं आए। समीक्षा बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Share:

Next Post

शॉपिंग के बड़े शौकीन होते हैं ये 5 राशि वाले लोग, ये चीजें देख नहीं कर पाते कंट्रोल

Thu Apr 21 , 2022
नई दिल्‍ली. कुछ लोग शॉपिंग के इतने शौकीन होते हैं कि विंडो शॉपिंग (window shopping) में भी पूरा दिन गुजार देते हैं. वहीं जब से ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) का चलन शुरू हुआ है कुछ लोग रोजाना ही शॉपिंग करने लगे हैं. इस तरह बिना जरूरत के भी वे तगड़ी शॉपिंग कर डालते हैं और […]