देश

जनरल की जगह ट्रेन के AC कोच में चढ़ी महिला पैसेंजर, TTE ने दिया धक्का

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसे यात्रा के दौरान टीटीई ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इससे उसके शरीर में गंभीर चोट आई हैं. उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है. साथ ही पैर और कूल्हे में भी फ्रैक्चर आया है. अस्पताल में भर्ती महिला ने आपबीती सुनाई. जिसके बाद जीआरपी ने महिला की शिकायत पर आरोपी टीटीई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

फरीदाबाद की रहने वाली भावना का कहना है कि 29 फरवरी को वो पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ट्रेन से झांसी जा रही थी. उसने जनरल क्लास की टिकट ली थी और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. जब झेलम एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी तो उसके सामने AC-1 का कंपार्टमेंट था. गलती से वो इसमें चढ़ गई. महिला का कहना है कि डिब्बे में मौजूद टीटीई ने टिकट मांगी. जब उसने जनरल क्लास की टिकट देखी तो धमकाते हुए ट्रेन से उतरने के लिए कहा.


मगर, तब तक ट्रेन चल चुकी थी. इस पर उसने टीटीई से अनुरोध किया कि अगले स्टेशन पर उतर जाएगी. उसने जुर्माना अदा करने की बात भी कही. बकौल महिला, न जाने क्यों टीटीई ने उसको चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इससे वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ गई. उसे बचाने के लिए उसकी बेटी आई. बेटी और अन्य लोगों ने जैसे-तैसे बचाया. मगर, तब तक उसके शरीर में कई फ्रैक्चर हो चुके थे.

बता दें कि महिला ईएसआई अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसने इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि डॉक्टरों ने कहा कि वो अगले 5 से 6 महीने बिस्तर से नहीं उठ पाएगी. इस संबंध में जब जीआरपी एसएचओ राजपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा-307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share:

Next Post

बेटियों को नि:शुल्क आत्मरक्षा का हुनर सिखा रही पूजा

Mon Mar 4 , 2024
उज्जैन। शहर को बेटी और मार्शल आर्ट प्रशिक्षक पूजा चौहान ने लड़कियों को आत्म रक्षा के लिए तैयार करने का बीड़ा उठाया है। इसी उद्देश्य को पुरा करने के लिए वह गांव-गांव जाकर सरकारी स्कूल की छात्राओं को नि:शुल्क आत्मरक्षा के गुर सिखा रही हैं। दरअसल अब्दालपुरा निवासी पूजा में लड़कियों को आत्मसुरक्षा के गुर […]