इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रचार थमने के बाद मारपीट, थाने पर हंगामा, एफआईआर

इन्दौर। शहर सरकार के चुनाव के लिए कल प्रचार का शोर थमने के बाद अब दोनों ही दलों के कार्यकर्ता और नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कल रात भाजपा से जुड़े दो अलग-अलग गुटों के बीच लाहिया कालोनी में विवाद के बाद मारपीट हो गई। एक पक्ष शराब बांटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।


मिली जानकारी के अनुसार कल रात लाहिया कालोनी में उस समय मारपीट हो गई, जब भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता प्रदीप द्विवेदी, निर्मल लाला पिता राम दिनेश द्विवेदी निवासी लाहिया कालोनी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। यही नहीं बीच बचाव में आई एक भाजपाई कार्यकर्ता माया सोलंकी और गोल्डी अंसारी से भी लात-घूसे से मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में सत्यम विहार निवासी मुन्ना मिश्रा और स्कीम 54 निवासी राजू शर्मा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रही प्रत्याशी माया दतात्रेय ने बताया कि बाहरी लोगों द्वारा क्षेत्र में आकर अराजकता फैलाई जा रही है। उसने आरोप लगाया है कि कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, वहीं शराब का वितरण किया जा रहा है। मारपीट की घटना के बाद वार्ड क्रमांक 33 के भाजपा प्रत्याशी मनोज मिश्रा के समर्थक भी थाने पहुंच गए थे, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के साथ कालीचरण महाराज और अन्य लोग भी पहुंचे थे। काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। बाद में टीआई सतीश पटेल ने जिन लोगों से मारपीट हुई, उनका मेडिकल कराने के बाद फिर प्रकरण दर्ज किया।

Share:

Next Post

इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या 345, पिछले चुनाव से 233 कम

Tue Jul 5 , 2022
चुनाव के लिए चार हजार पुलिसकर्मी तैनात इंदौर। निगम चुनाव (Nagar Nigam) के लिए कल मतदान होना है। इसके लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या कम आंकी गई है। पिछले चुनाव में 578 बूथ संवेदनशील थे, लेकिन इस बार यह संख्या 345 है। 233 बूथ […]