मनोरंजन

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इन दिनों बड़े बदलाव को लेकर काफी चर्चा

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इन दिनों बड़े बदलाव को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने में सिर्फ 21 दिन ही बचे हैं और इसे लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

अक्षय कुमार, अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज जैसे बड़े सितारों से सज़ी इस फिल्म में मिर्जापुर स्टार पंकज त्रिपाठी को लास्ट मुमेंट में फिल्म में साइन किया गया है। एक तरफ जहां सभी इसे लेकर हैरान हैं तो वहीं फिल्म निर्माताओं का मानना ​​है कि अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी की मौजूदगी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। एक्शन-कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पंकज त्रिपाठी अपनी बेहद अनोखी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। वेबसीरीज मिर्जापुर में उनके अभिनय का लोहा हर किसी ने माना है तो वहीं कई फिल्मों में भी वे खलनायक की भूमिकाओं में अपनी अदाकारी का जलवे बिखेर चुके हैं। नैगेटिव ही नहीं, पंकज त्रिपाठी कॉमेडी और करेक्टर रोल्स में भी खूब जमे हैं। बरेली की बर्फी और फुकरे जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी को खूब पसंद किया गया, तो क्रिमिनल जस्टिस वेबसीरीज में उनके चरित्र किरदार को भी खूब वाहवाही मिली थी।

स्टोरीलाइन की अगर बात करें ते ‘बच्चन पांडे’ एक गैंगस्टर की कहानी है , जिसे अक्षय कुमार निभा रहे हैं। यह किरदारअंदर से बहुत महत्वकांक्षी है और अदाकार बनना चाहता है। फिल्म में अरशद वारसी का किरदार इस गैंगस्टर के खास आदमी का होगा। वहीं कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। जैकलीन और पंकज त्रिपाठी किन भूमिकाओं में होंगे, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन इतना तो जरूर है कि अगर आखिरी समय में इतना बड़ा बदलाव किया गया है तो निश्चित तौर पर पंकज के व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें खास रोल ही दिया जाएगा।

Share:

Next Post

शोध में खुलासा, 5 वर्ष तक गंगाजल में विद्यमान रहते हैं जीवाणुरोधी औषधीय गुण

Tue Dec 15 , 2020
हरिद्वार । मोक्ष और जीवनदायनी गंगा नदी के जल पर हुए शोध ने एक बार फिर गंगाजल के महत्व को प्रमाणित किया है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के वनस्पति एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में गंगाजल पर शोध हुआ है। इस शोध का निष्कर्ष है कि पांच वर्ष तक गंगाजल में जीवाणुरोधी औषधीय गुण विद्यमान रहते […]