उत्तर प्रदेश देश

फेसबुक के CEO जुकरबर्ग पर FIR, अन्य 48 लोग भी है आरोपी; UP से जुड़ा है मामला

कन्नौज: फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (CEO Mark Zuckerberg) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए केस में जुकरबर्ग के अलावा 48 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. यह एफआईआर फेसबुक पर बुआ-बबुआ के नाम से चल रहे पेज पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की छवि खराब करने वाली पोस्ट को लेकर दर्ज की गई है.

फेसबुक के मुख्य कार्यालय कैलिफोर्निया में भी इसकी रिपोर्ट भेजी गई है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अमित यादव की तरफ से कन्नौज के ठठिया थाने में सोमवार को आईटी ऐक्ट की धारा में लिखी रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे फोटो और विडियो से समाजवादी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. एफआईआर कोर्ट आदेश पर हुई है.


एफआईआर के अनुसार फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम के पेज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी की जाती है. गाली-गलौज भी होता है. कार्टूनों से बेबुनियाद बातें की जाती हैं. इससे अखिलेश और समाजवादी पार्टी की छवि खराब हो रही है.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
गौरतलब है कि अमित यादव ने बुआ-बबुआ पेज को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर ग्रुप एडमिन फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग और पोस्ट पर कमेंट करने वाले 49 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अमित यादव का कहना है कि इस पेज से समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया की छवि धूमिल हो रही है.

Share:

Next Post

सर्दियों में सेहत के लिए वरदान से कम नही है गुड़, इन 10 चीजों के साथ खानें से मिलेंगे कमाल के फायदें

Wed Dec 1 , 2021
सर्दियों में गुड़ खाना शरीर के लिए बड़ा फायदेमंद माना जाता है। न्यूट्रिशनिस्ट ठंड के मौसम में गुड़ खाने के ढेरों फायदे गिनाते हैं। यह सुपरफूड ना सिर्फ डायजेस्टिव सिस्टम (digestive system) और फर्टिलिटी को बेहतर करता है, बल्कि हड्डियां भी मजबूत बनाता है। शुगर से लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान होता है, इसलिए गुड़ […]