टेक्‍नोलॉजी

Fire-Boltt ने लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टवाच, 5 दिनों तक चलेगी बैटरी, देखें बजट में होगी फिट

नई दिल्ली (New Delhi) । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Fire-Boltt ने भारत (India ) में एक और अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच Fire-Boltt Eterno को लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच 2000 रुपये से नीचे के सेग्मेंट में लॉन्च की गई है जो काफी एग्रेसिव प्राइसिंग सेग्मेंट बन चुका है। Fire-Boltt Eterno को कंपनी ने कई तरह के कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। इसमें 1.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टवॉच को IP68 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। इसकी कीमत और सभी फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।


Fire-Boltt Eterno की कीमत, उपलब्धता
Fire-Boltt Eterno को कंपनी ने भारत में 1,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच ब्लू, ब्लैक, सिल्वर ग्रीन, ब्लैक सिल्वर और गोल्ड पिंक कलर्स में खरीद के लिए उपलब्ध होने की बात कही गई है। वियरेबल को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon से भी खरीदा जा सकता है।

Fire-Boltt Eterno के स्पेसिफिकेशंस
फायर बोल्ट इटर्नो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.99 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह स्क्वायर डायल के साथ आती है और एचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। स्मार्टवॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट, SpO2, स्लीप ट्रैकर आदि भी दिए गए हैं। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड आपको मिल जाते हैं। वॉच में बिल्ट-इन माइक भी दिया गया और ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए स्पीकर भी इसमें सपोर्टेड है।

इसके अलावा यह स्मार्टवॉच वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट के साथ आती है। यानि कि वॉयस कमांड के जरिए भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 280mAh की बैटरी बताई गई है। कंपनी के अनुसार, इसे सिंगल चार्ज में 5 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कुछ बिल्ट इन गेम्स भी यूजर को मिल जाते हैं। धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए इसे IP68 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।

Share:

Next Post

दुल्‍हन ने मांग लिया दहेज, दूल्‍हा नहीं दे सका तो तोड़ दी शादी

Mon Mar 13 , 2023
डेस्क: आपने ये तो सुना होगा कि लड़के वाले शादी में अक्‍सर दहेज की डिमांड करते हैं. पूरी नहीं हो तो रिश्ता तोड़ देते हैं. अपने देश में तो ये कॉमन है. पर कभी ये सुना है कि लड़की दहेज मांगे और पूरा न हो तो शादी तोड़ दे? शायद नहीं. मगर हैदराबाद में यह […]