img-fluid

पूजन सामग्री की दुकान में लगी आग

  • January 22, 2024

    • दूसरी मंजिल पर फंसे एक ही परिवार के चार सदस्यों को सुरक्षित निकाला

    इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में आज सुबह एक पूजन सामग्री की दुकान में लगी आग के कारण बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फंसे एक ही परिवार के चार सदस्यों को दमकल कर्मियों ने लेडर की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा। सभी धुएं में फंस गए थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है।


    फूटी कोठी के सामने द्वारकापुरी मेन रोड पर संदीप पोरवाल की सांवलिया पूजन सामग्री की दुकान में चूहों ने बिजली के तार काट दिए थे, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखी पूजन सामग्री जल गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार का परिवार इस बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर रहता है। आग लगने की वजह से चारों तरफ धुआं फैल गया था और लोगों का दम घुटने लगा था। फायरकर्मियों ने सीडी लगाकर दुकानदार संदीप, उसकी पत्नी रेणुका, 3 वर्षीय पुत्री निशा,पांच वर्षीय बेटे रेविस को बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा। आग में लाखों की पूजन सामग्री जली है। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना के कारण क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी। उधर से प्रभातफेरी में शामिल लोग भी मौके पहुंच गए थे। एक अन्य घटना रात को देवास नाका स्थित बापू गांधी नगर के पास हुई। यहां एक पुराने मकान में आग लग गई। हालांकि घटनास्थल पर कोई नहीं मिला। लोगों का कहना है कि वर्षों से यह मकान बंद पड़ा है।

    Share:

    शहर के 500 ऑटो रिक्शा चालकों की मेडिकल जांच होगी

    Mon Jan 22 , 2024
    26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हेल्थ चेकअप कैम्प में लिवर, किडनी, शुगर और आंखों सहित कई मेडिकल जांच की जाएंगी इंदौर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपनी मेडिकल जांच कराने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों को यूनियन कार्यालय का आईडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved