आचंलिक मध्‍यप्रदेश

महू के आम्बाचंदन गांव की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, दो लोग झूलसे

महू। आज मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे इंदौर जिले (Indore district) की महू तहसील में स्थित ग्राम आम्बाचंदन गांव (Ambachandan Village) में एक पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में अचानक आग (Fire) लग गई जिससे फैक्ट्री में हुए जबरदस्त धमाके में दो लोग भी झुलस (two people burnt) गए। दोनों लोग अत्यधिक घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें फैक्ट्री मालिक खुद अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है दोनों ही घायलों को एम वाई हॉस्पिटल (MY Hospital) इंदौर रेफर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हरदा हादसे के बाद से ही पुलिस और प्रशासन लगातार फटाका फैक्ट्री पर निगरानी रखते आ रहा हैं मगर इसके बावजूद भी आज यह हादसा हो गया। हालांकि फैक्ट्री मालिक ने पटाखों के निर्माण के लिए आम्बाचंदन गांव से काफी दूर जंगल में यह अस्थाई फैक्ट्री बना रखी थी जिसमें लगभग 20 मजदूरों से काम कराया जा रहा था। जिनमें लगभग 8 से 10 तो महिलाएं ही थी। यहां कर्मचारियों के लिए फैक्ट्री मालिक ने चद्दर के शेड के मकान भी बना रखे थे जिसमें कर्मचारी काम करने के बाद रहते भी यही थे।


तो वहीं आसपास के गांव के कुछ युवकों को पैसे का लालच देकर फैक्ट्री में काम करवाया जाता था। यह पटाखा फैक्ट्री साबिर शेख नाम के किसी व्यक्ति द्वारा संचालित की जाती है। हादसे के बाद से ही साबिर शेख फैक्ट्री से लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में घायल युवकों को साबिर शेख ही अपनी कार से अस्पताल लेकर गया था। वहीं मौके पर उपस्थित साबिर की बहन शायदा ने बताया कि हादसे में जो दो लोग झुलसे हैं। उनमें से एक युवक पास ही के दतोदा गांव का रहने वाला है जिसका नाम रोहित है। तो वही दूसरा युवक मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है जो वर्तमान में फैक्ट्री के परिसर में ही रह रहा हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

पटाखा फैक्ट्री मालिक साबिर शेख की बहन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिछले 20-25 सालों से सुतली बम बनाने का कार्य कर रहे हैं। उनके पास बम बनाने का लाइसेंस भी है, मगर अब पुलिस यहां पुख्ता जांच कर रही है कि लाइसेंस के अलावा जो अन्य दस्तावेज बम निर्माण कार्य में उपयोगी होते हैं। वह भी फैक्ट्री संचालक के पास उपलब्ध है या नहीं। फिलहाल मौके पर महू एएसपी रूपेश द्विवेदी, डीएसपी दिलीप कुमार, महू थाना प्रभारी संजय द्विवेदी मौके पर पहुंचकर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Share:

Next Post

मैनपुरी में भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया

Tue Apr 16 , 2024
मैनपुरी। भाजपा प्रत्याशी जयवीरसिंह ने नामांकन दाखिल किया। इस उत्सव में उन्होंने अपनी शक्ति का प्रदर्शनकिया। जिसे देखकर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उनका सीधा मुकाबला सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ होगा। मैनपुरी में भाजपा के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीरसिंह ने कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सेटों में […]