पन्ना। हीरा नगरी पन्ना जिले की गुनौर तहसील (Gunaur Tehsil of Heera Nagari Panna District) अन्तर्गत माध्यमिक स्कूल झुमटा में पानी के लिए विद्यालय द्वारा शासकीय राशि से बोरबेल कराया जा रहा था । इसी समय लगभग 50 फिट खुदाई होने के बाद पानी की जगह अचानक आग निकलने लगी और आग ने बोरबेल मशीन (borebell machine) को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे इलाके में हडंकप मच गया। तत्काल घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गुनौर पुलिस तथा प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मशीन संबंधित स्थान पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड मशीनो द्वारा बोरिंग मशीन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दो घंटा मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया। किसी तरह उक्त स्थान से बोरिंग मशीन को अलग कर लिया गया है, लेकिन कब तक मशीन का अधिकांश हिस्सा जल गया था।
उसके बावजूद संबंधित खुदाई वाले स्थान पर अभी भी आग लगी हुई है। लगातार पानी डाला जा रहा है उसके बावजूद आग की लपटे बंद नही हुई है। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय लोगो ने बताया की अभी भी आग लगी हुई है पानी डालने पर आग और विकराल रूप ले लेती है।
उक्त घटना से क्षेत्र मे हडंकप मची हुई है लोगो का मानना है कि उक्त स्थान पर या तो कोई गैस का भंडार है या फिर पेट्रोल, डीजल जैसा पदार्थ उपलब्ध है जिसके कारण आग की लपटे निकल रही है। फिलहाल संबंधित बोर खनन स्थान पर कौन सी प्राकृतिक गैस उपलब्ध है जिसके कारण आग लगी है। प्राकृतिक गैस संबंधित विभाग ही इस संबंध मे सर्वे करके जानकारी दे सकते है घटना की जानकारी लगने पर संबंधित स्थान पर एस.डी.ओ.पी. गुनौर, तहसीलदार, नगर पंचायत गुनौर का अमला तथा आस पास क्षेत्र के लोग भारी संख्या मे उपस्थित है।
Share:
