विदेश

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एयरपोर्ट पर फायरिंग, कई उड़ानें हुई रद्द


कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना सामने आई है. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक फायरिंग के बाद टर्मिनल के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया. जबकि घटना के बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं.

पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा इस वारदात को आरोपी ने अकेले ही अंजाम दिया है. हालांकि इस हमले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर के पास से एक गन भी बरामद की गई है. इसके साथ ही घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इनकी बारीकी से जांच की जाएगी.


एसीटी पुलिसि ने कहा कि मुख्य टर्मिनल वाली बिल्डिंग में करीब डेढ़ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी. फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे. लेकिन गनीमत रही कि कोई भी इस हमले में घायल नहीं हुआ.

एक महिला ने बताया कि हमने जैसे ही गोलियों की आवाज सुनी हम डर गए, मैंने जैसे ही पलटकर देखा तो मेरे पीछे एक आदमी खड़ा था, उसके हाथ में पिस्टल थी, इसी दरमियां कोई चिल्लाया नीचे करो, उतरो, नीचे करो और हम वहां से भाग गए. पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर टर्मिनल को खाली करा लिया गया है और स्थिति नियंत्रित है और लोगों से इस समय हवाईअड्डे पर नहीं आने को कहा है.

Share:

Next Post

सिंगर Kumar Sanu के नाम पर महिला को लगी लाखों की चपत, सच्चाई सामने आई तो रह गई हैरान

Sun Aug 14 , 2022
मुंबई। अक्सर फैंस अपनी जिंदगी के कई फैसले सेलिब्रिटीज से प्रभावित होकर लेते हैं। मगर, एक महिला को ऐसा करना भारी पड़ गया। इसके चक्कर में महिला को अच्छी-खासी आर्थिक चपत लगी है। दरअसल, हुआ यह कि इस साल अप्रैल में रितुपर्णा मोहंती नाम की एक महिला ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कंपनी की मीटिंग में […]