खेल विदेश

अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग, तीन घायल

ओहायो। अमेरिका (America) के ओहायो (Ohio) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फुटबॉल मैच (Football Match) के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी (Firing) हो गई। इस घटना में गोली लगने से तीन घायल हो गए। घटना के बाद में भगदड़ (stampede) का माहौल बन गया। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

एक खबर के अनुसार अमेरिका के ओहायो के टोलेडो (Toledo) में व्हिटमर हाई स्कूल में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी की गई. इस मैच की एक वीडियो (Video) क्लिप भी सामने आई है, जिसमें मैच के दौरान गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है। उसके बाद वीडियो में भगदड़ (Stampede) मचती दिखाई देती है।



कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा है कि व्हिटमर हाई स्कूल में कई लोगों पर गोली चलाई गई, जिनमें स्टेडियम के बाहर तीन लोगों को गोली लगी और पीछे से गोली चलने की आवाज सुनी गई। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्कूल के स्टेडियम के पास एक कोने में कथित तौर पर कारतूस के खोखे पाए गए हैं।


बताया जा रहा है कि जिस समय यह गोलीबारी की वारदात हुई, उस समय व्हिटमर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आठ मिनट का खेल बाकी था जब उसे रोक दिया गया। वीडियो क्लिप में गोली की आवाज आने पर कमेंटेटर को कहते सुना जा सकता है, ”हम ब्रेक ले रहे हैं.” इसी के साथ खेल को रोक दिया गया।

Share:

Next Post

इंदौर: दो ट्रकों की भिड़ंत, ड्राइवर पहुंचे अस्पताल

Sat Oct 8 , 2022
इन्दौर। बाणगंगा क्षेत्र में दो ट्रकों की भिड़त हो गई, जिसमें दोनों ट्रकों के चालक घायल हुए हैं। हादसे के बाद एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। इंदौर-उज्जैन रोड  पर वैष्णव कॉलेज के सामने हादसा हुआ है। बताया जा रहा है इंदौर से उज्जैन […]