img-fluid

ऑस्ट्रिया के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, स्टूडेंट ने बरसाई गोलियां, 9 की मौत, कई घायल

June 10, 2025

नई दिल्ली: ऑस्ट्रिया (Austria) के दूसरे सबसे बड़े शहर ग्राज के एक स्कूल में फायरिंग की घटना (Firing incident) सामने आई है. ऑस्ट्रिया प्रेस एजेंसी APA की रिपोर्ट के मुताबिक ग्राज शहर के मेयर ने बताया कि इस फायरिंग में 7 छात्र सहित 9 लोगों की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक स्कूल का ही एक छात्र बंदूक लेकर पहुंच गया था और जो सामने दिखा उसी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद वह छात्र वॉशरूम गया और खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली और कुछ ही देर बाद स्कूल की इमारत के अंदर से गोलियों की आवाजें सुनी गईं.


स्थानीय पुलिस ने लोगों को उस क्षेत्र से दूर रहने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. उन्होंने आगे बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और अब कोई खतरा नहीं है. ऑस्ट्रिया का ग्राज शहर देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और इसकी जनसंख्या लगभग 300,000 है.

रिपोर्ट के मुताबिक ग्राज शहर के मेयर एल्के काहर ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उसमें 7 छात्र एक स्कूल का कर्मचारी और एक वो अपराधी है, जिसने गोलीबारी की. स्कूल में हुई गोलीबारी की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल टास्क फोर्स को दी गई है. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री भी ग्राज शहर के लिए निकल चुके हैं. पुलिस ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share:

  • हर वर्ग के लिए काम किया है केंद्र की मोदी सरकार ने - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    Tue Jun 10 , 2025
    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government at the Centre) ने हर वर्ग के लिए काम किया है (Has worked for every section of the Society) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा मुख्यालय में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved