खेल

पहले नवीन और विराट के बीच झड़प, फिर भिड़े गौतम गंभीर…BCCI ने तीनों पर ठोंका भारी जुर्माना

नई दिल्ली (New Delhi)। लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर गौतम गंभीर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली (Batsman Virat Kohli) और लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (bowler naveen ul haq) ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की गरिमा को बिगाड़ने का काम किया। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और आईपीएल की आयोजन समिति ने इन तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआई ने गंभीर, विराट और नवीन पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है।

आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को ब्रीच करने के लिए लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। आरसीबी के बैटर विराट कोहली की भी 100 फीसदी मैच फीस काटी जाएगी। इसके अलावा नवीन उल हक को मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा। मैच के कुछ ही घंटों के बाद ये एक्शन लिया गया है। पहले नवीन और विराट के बीच झड़प हुई थी और फिर गंभीर और विराट के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी।


गौतम गंभीर और विराट कोहली ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है, जबकि नवीन उल हक ने आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। ऐसे में इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। मैच रेफरी ने इसकी शिकायत बोर्ड से की थी। आर्टिकल 2.21 में बताया गया कि वह आचरण जिससे खेल की बदनामी हो, उसमें ये सजा मिलेगी।

इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। आरसीबी ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे, जो काफी नहीं लग रहे थे, लेकिन पिच को देखा जाए तो ये स्कोर अच्छा था। यही हुआ भी। मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स 19.5 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 18 रनों के अंतर से हार गई। प्लेयर ऑफ द मैच फाफ डुप्लेसिस रहे।

Share:

Next Post

मोदी सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स घटाया, पेट्रोल-डीजल और ATF पर किया जीरो

Tue May 2 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। मोदी सरकार (Modi government) ने पेट्रोलियम क्रूड (petroleum crude) पर विंडफॉल टैक्स (windfall tax) 6,400 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,100 रुपये ($ 50.14) प्रति टन कर दिया है। यह मंगलवार यानी आज से प्रभावी है। तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर सरकार टैक्स रेट्स में हर 15 दिन […]